शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, अंग्रेजों के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन ठोकने वाले बने भारतीय कप्‍तान

India vs England series 2025: शुभमन गिल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मैनचेस्‍टर टेस्ट में फिफ्टी लगा दी है. फिफ्टी पूरा करने से पहले गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल इंग्‍लैंड के खिलाफ एक टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्‍तान बने.

विराट कोहली ने 2016 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 655 रन बनाए थे.

England vs India series 2025:  इंग्‍लैंड दौरा बतौर कप्‍तान शुभमन गिल की पहली टेस्‍ट सीरीज है और इस सीरीज में उन्‍होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्‍ट में भारत की दूसरी पारी में शनिवार को उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया. विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्‍तान बन गए हैं. 2016 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली ने कुल पांच मैच खेले और दो शतकों और दो अर्द्धशतकों की मदद से 655 रन बनाए थे.

जसप्रीत बुमराह के करियर पर लगा बड़ा दाग, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी पड़ी फीकी, अंग्रेज बल्लेबाजों ने ये क्या कर दिया

वहीं मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में केवल 12 रन बनाने वाले गिल को कोहली से आगे निकलने के लिए दूसरी पारी में 37 रनों की जरूरत थी और उन्होंने चौथे दिन के खेल के दूसरे सत्र के दौरान 17वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका लगाकर इसे हासिल कर लिया. इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. 2024 में भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान जायसवाल ने पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे. गिल को जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने और नंबर 1 स्थान हासिल करने के लिए मौजूदा मैच में 55 रन और बनाने होंगे.

गिल को 114 रन की जरूरत

वहीं किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्‍तान का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. 1978-79 में भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान गावस्कर ने छह मैच खेले और 732 रन बनाए. गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मौजूदा टेस्ट की दूसरी पारी में कम से कम 114 रन बनाने होंगे. इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों में गिल ने एक दोहरा शतक और दो शतक लगाए थे. वहीं मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की दूसरी पारी में उन्‍होंने अर्धशतक लगा दिया है.

IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने शतक ठोक आसमान की तरफ क्‍यों दिखाई उंगुली? इंग्लिश कप्‍तान का अनूठा सेलिब्रेशन वायरल, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share