टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक ठोक दिया है. इस तरह वो 9वें भारतीय और साल 1990 के बाद पहले भारतीय बैटर बन गए हैं जिन्होंने इस मैदान पर शतक ठोका है. आखिरी बार इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने शतक बनाया था. गिल ने 228 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. 25 साल के खिलाड़ी ने अपने करियर में 9 शतक पूरे कर लिए हैं.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने ठोका इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा शतक, 228 गेंदों में पूरे किए 100 रन, गावस्कर-कोहली के क्लब में की एंट्री
भारतीय टीम पर इंग्लैंड ने 311 रन की लीड हासिल कर ली थी. ऐसे में गिल और राहुल ने उस वक्त पारी को संभाला जब 0 के स्कोर पर 2 विकेट गिर चुके थे. दोनों के बीच 166 रन की साझेदारी हुई. राहुल 5वें दिन सेट लग रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो शतक पूरा कर लेंगे लेकिन स्टोक्स की एक गेंद नीचे रह गई और वो शतक पूरा करने से चूक गए.
इसके बाद गिल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तभी स्टोक्स की एक गेंद ऊंची उठी और गिल चोटिल हो गए. कुछ समय तक मैच रुक गया लेकिन गिल ने हार नहीं मानी और फिर अपना शतक पूरा किया. गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान खुद को काफी कंट्रोल में रखा और शानदार शॉट्स खेले. गिल ने जैसे ही शतक पूरा किया, वो चिल्ला उठे. गिल ने पहले हेलमेट और फिर बल्ले पर किस किया.
गावस्कर- ब्रैडमैन की लिस्ट में शामिल
बता दें कि गिल अब सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के बाद तीसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में 4 शतक ठोक दिए हैं. वहीं वो अब गावस्कर और विराट कोहली के साथ एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं.
गिल ने रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की
गिल ने यहां रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 शतक लगाए हैं. ऐसे में गिल ने 9 शतक ठोक उनकी बराबरी कर ली है. बता दें कि गिल अंत में 238 गेंदों पर 103 रन की पारी खेलकर आउट हुए. गिल का विकेट आर्चर ने लिया. आर्चर ने ऑफ स्टम्प की ओर गेंद फेंकी जो थोड़ी ऊंची थी और गिल ने अपना बल्ला लगा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि गिल के बल्ले से गेंद लगी जो सीधे विकेट के पीछे खड़े कीपर के दस्तानों में गई और गिल को पवेलियन लौटना पड़ा.
ADVERTISEMENT