शुभमन गिल ने ठोका इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा शतक, 228 गेंदों में पूरे किए 100 रन, गावस्‍कर-कोहली के क्‍लब में की एंट्री

शुभमन गिल ने ठोका इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा शतक,  228 गेंदों में पूरे किए 100 रन, गावस्‍कर-कोहली के क्‍लब में की एंट्री

Story Highlights:

शुभमन गिल ने लगाया करियर का 9वां टेस्‍ट शतक

इंग्‍लैंड के खिलाफ इस सीरीज में गिल का चौथा शतक

शुभमन गिल ने अपने टेस्‍ट करियर का 9वां शतक ठोका दिया है. भारतीय कप्‍तान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के 5वें दिन भारत की दूसरी पारी में 228 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इंग्‍लैंड के खिलाफ इस सीरीज में गिल का यह चौथा शतक है. इससे पहले उन्‍होंने लीड्स टेस्‍ट और एजबेस्‍टन टेस्‍ट में तीन सेंचुरी लगाई थी. एजबेस्‍टन में तो गिल ने अपने टेस्‍ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्‍होंने 269 रन बनाए थे. इस पारी के बाद उन्‍होंने दूसरी पारी में एक और शतक लगा दिया था. हालांकि लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में वह फ्लॉप रहे. मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में भी वह फ्लॉप थे, मगर दूसरी पारी में उन्‍होंने कमाल कर दिया.

शुभमन गिल का कमाल

शुभमन गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वारविक आर्मस्ट्रांग, ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज़ में तीन-तीन शतक लगाए थे. गिल ने इसी के साथ बतौर कप्‍तान एक टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने के डॉन ब्रेडमैन और सुनील गावस्‍कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ब्रेडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ और गावस्‍कर ने 1978- 79 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में चार चार शतक लगाए थे.

IND vs ENG: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर आरोप, रिकी पॉन्टिंग को भी आया गुस्‍सा