इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 22 रन से हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने शुभमन गिल पर सवाल खड़े किए है. उनका कहना है कि भारतीय कप्तान में पेशेंस नहीं था. वॉन ने कहा कि गिल तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वह तकनीकी रूप से मजबूत नहीं दिखे और उन्होंने धैर्य की कमी भी नजर आई.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: लॉस एंजिलिस 2028 ओलिंपिक का शेड्यूल आया सामने, इस दिन शुरू होंगे भारत के मुकाबले, यहां जानें तारीख से लेकर वेन्यू तक की हर डिटेल
गिल ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में शतक बनाया और फिर बर्मिंघम में दोहरा शतक और शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़े. उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत में उस मैच को 336 रन से जीता था.
हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में वह केवल 16 और छह रन ही बना सके, जिसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पुछल्ले बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत 22 रन से हार गया. वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा-
जब तीसरे दिन मैच में राइवलरी अपने पीक पर पहुंच गई तो मुझे लग गया था कि इससे इंग्लैंड की टीम बाकी बचे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगी. शुभमन गिल चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए आए तो वह तकनीकी रूप से उतने मजबूत नजर नहीं आए और उनमें धैर्य की कमी भी दिखी, लेकिन उनकी टीम ने इस रोमांचक टेस्ट मैच में सोमवार को कड़ी टक्कर दी.
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया आखिरी दिन के आखिरी सेशन में 170 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 77 रन बनाए और पांच अहम विकेट भी लिए.
स्टोक्स की तारीफ
वॉन ने स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि मेजबान टीम की रोमांचक जीत कप्तान की विनिंग माइंडसेट पर आधारित थी, जो पूरी टीम में दिखाई दी. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को बेन स्टोक्स जैसा कप्तान कभी नहीं मिला.ऐसा कप्तान जो कभी हार नहीं मानता. एक ऐसा कप्तान जो यह स्वीकार नहीं करता कि उसकी टीम के लिए खराब दौर चल रहा है और अपने कौशल और इरादे के दम पर मैच को अपने पक्ष में कर लेता है.
LA Olympics 2028: क्रिकेट का पूरा शेड्यूल आया सामने, 12 जुलाई से होगी मैचों की शुरुआत, 6 टीमें और टी20 फॉर्मेट में भिड़ेंगे खिलाड़ी
ADVERTISEMENT