IND vs ENG: कुलदीप यादव को चाहते हुए भी एजबेस्‍टन टेस्‍ट के लिए क्‍यों नहीं चुन पाए शुभमन गिल? कप्‍तान ने बताई वजह

India Vs England Series 2025: इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में टीम इंडिया की प्‍लइेंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्‍ट में आराम दिया गया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

कुलदीप यादव

Story Highlights:

कुलदीप यादव को दूसरे टेस्‍ट के लिए नहीं चुना गया.

बैटिंग में गहराई लाने के लिए कुलदीप को नहीं चुना गया.

कुलदीप यादव को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में भी मौका नहीं मिला. एजबेस्‍टन टेस्‍ट में भी अब उन्‍हें बेंच पर बैठना पड़ेगा. हालांकि शुभमन गिल कुलदीप को सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में खिलाना चाहते थे, मगर वह चाहते हुए भी उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में नहीं चुन पाए. शुभमन गिल ने टॉस के वक्‍त कुलदीप को ना चुन पाने की वजह बताई.

दिमाग, मैं और बैज...इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस के वक्त हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम का उड़ाया मजाक? जानें क्या बोले

पहला टेस्‍ट पांच विकेट से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्‍ट में तीन बड़े बदलाव किए. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. उनकी जगह आकाश दीप को शामिल किया गया. जबकि साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की जगह  वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है. शुभमन ने कुलदीप यादव को ना चुनने पर कहा-

हम (कुलदीप) खिलाने के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन पिछले मैच को देखते हुए हम बल्लेबाजी में कुछ गहराई लाना चाहते थे.


दरअसल सीरीज के पहले टेस्‍ट में टीम इंडिया के लोअबर ऑर्डर ने अच्‍छा प्रदर्श नहीं किया था. एजबेस्‍टन टेस्‍ट से ठीक पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भी शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर की बल्लेबाजी के बारे में बात की थी और कहा था कि उनका लोअर ऑर्डर  कभी-कभी अन्य टीमों जितना योगदान नहीं दे पाता है. उन्‍होंने कहा था 

 यह उन चीजों में से एक है, जिसके बारे में हम हमेशा बात करते हैं. खासकर हमारी बल्लेबाजी की गहराई के साथ कि हमारा निचला क्रम कभी-कभी अन्य टीमों जितना योगदान नहीं दे पाता है.
 

टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड की Playing XI:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share