शुभमन गिल ने टीम पर...रिकी पोंटिंग ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रोहित शर्मा ऐसे नहीं थे, कोहली का भी किया जिक्र

IND VS ENG: रिकी पोंटिंग ने क्रॉली- डकेट के साथ विवाद पर कहा कि, गिल ने उस दौरान ये साबित किया कि ये उनकी टीम है और वो उसके साथ खड़े हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ब्रेंडन मैक्कलम से बात करते शुभमन गिल

Story Highlights:

रिकी पोंटिंग ने गिल का सपोर्ट किया है

पोंटिंग ने कहा कि शुभमन गिल ने साबित किया कि ये उनकी टीम है

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारत के कप्तान शुभमन गिल का अलग रूप देखने को मिला था. दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगा चुकी थी. लेकिन तीसरे दिन मैच तब रोमांचक हुआ जब शुभमन गिल एंड कंपनी ने इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली को ट्रोल करने लगे. ऐसा इसलिए था क्योंकि टीम इंडिया स्टम्प्स से पहले एक ओवर और फेंकना चाहती थी लेकिन इंग्लैंड के बैटर्स देरी कर रहे थे.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पूरे मामले पर अपनी राय दी है. पोंटिंग ने कहा कि, गिल अपने कैरेक्टर से बाहर आ गए थे और उन्होंने ये दिखाया था कि वो अपनी टीम के लिए लड़ रहे हैं. बता दें कि गिल ने क्रॉली संग गाली गलौज भी की थी. हालांकि बाद में अंपायर बीच में आए और तब जाकर मामला शांत हुआ था. 

41 साल की उम्र में भी एबी डिविलियर्स का जलवा बरकरार, यूसुफ पठान का हैरतअंगेज कैच लेकर फैंस को किया भौचक्का, VIDEO

गिल टीम के साथ खड़े थे

आईसीसी रिव्यू में रिकी पोंटिंग ने कहा कि, मैं शुभमन गिल को पहले से जानता हूं. मुझे पता है कि जो भी लोग वहां थे और गिल को देख रहे थ, उन्हें पता था कि शुभमन गिल इस तरह के व्यक्ति नहीं हैं. उस दौरान कप्तान अपनी टीम के लिए खड़ा हो हा था. वो बता रहा था कि वो उसकी टीम है और वो इसी तरह से खेलने वाले हैं. पोंटिंग ने आगे कहा कि, यूके में खेलना मुश्किल होता है क्योंकि फैंस जितना अपना सपोर्ट करते हैं, उतना आपको ट्रोल भी करते हैं. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि, गिल खुद की टीम पर छाप छोड़ना चाहते थे. ये ठीक वैसा ही था जो विराट कोहली अपनी कप्तानी में किया करते थे. लेकिन रोहित शर्मा ऐसे नहीं थे. रोहित आक्रामक कप्तानी नहीं करते थे. 

रोहित आक्रामक कप्तान नहीं थे

पोंटिंग ने मीडिया को लेकर कहा कि, जब एशेज या फिर इंग्लैंड की भारत के खिलाफ सीरीज होती है तो इंग्लिश मीडिया का पूरा फोकस आप पर होता है. वो आपके ठीक पीछे रहते हैं. लेकिन गिल ने अपनी टीम पर स्टैंप लगा दिया है. ये ठीक विराट कोहली की तरह ही है. पोंटिंग ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, मैं उन्हें जानता हूं. वो कप्तानी में इतने आक्रामक नहीं थे. वो हर खिलाड़ी के भीतर से उसका बेस्ट लाते थे. लेकिन जिस तरह शुभमन गिल अपनी टीम के लिए खड़े हुए वो देखकर मुझे अच्छा लगा.

बता दें कि इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. 23 जुलाई से चौथे टेस्ट की शुरुआत होगी. ये टेस्ट अगर भारत गंवाता है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा.

IND vs ENG : 'जडेजा अगर स्टोक्स का 40 प्रतिशत भी होते तो...', टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चौथे टेस्ट से पहले ये क्या कह दिया ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share