IND vs ENG : 'जडेजा अगर स्टोक्स का 40 प्रतिशत भी होते तो...', टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चौथे टेस्ट से पहले ये क्या कह दिया ?

IND vs ENG : 'जडेजा अगर स्टोक्स का 40 प्रतिशत भी होते तो...', टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चौथे टेस्ट से पहले ये क्या कह दिया ?
बेन स्टोक्स और जडेजा

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली थी हार

IND vs ENG : रवींद्र जडेजा को लेकर शास्त्री का बयान

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इससे ठीक पहले लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दोनों पारी में फिफ्टी जड़ने वाले रवींद्र जडेजा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया और उनका मानना है कि जडेजा को अगर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की बैटिंग का सिर्फ 40 प्रतिशत भी भरोसा होता तो वह बड़े मैच विनर होते.

अगर जडेजा के पास बेन स्टोक्स के खुद की बैटिंग पर विश्वास का 40 प्रतिशत भी होता तो वह और ज्यादा मैच जिताते. क्योंकि उनके टैलेंट को लेकर तो कोई भी शक नहीं है. बस उन्हें जरूरत के हिसाब से गियर बदलना हा और अगर उन्हें भरोसा है कि वो गियर बदल सकते हैं तो वो ये कर सकते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन तिहरे शतक जमाए हैं और उनको अपनी बैटिंग क्षमता महसूस करने में जमाने लगे हैं.

जडेजा ने लॉर्ड्स में नहीं लिया चांस

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के 193 रन के चेज में 82 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. जबकि जडेजा क्रीज पर टिके हुए थे. जडेजा का साथ जसप्रीत बुमराह ने 54 गेंद खेलकर दिया और वह सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने तो इसके बाद सिराज ने भी काफी दमखम दिखाया. टीम इंडिया जब चेज के 30 रन के करीब थी तो जडेजा ने कोई रिस्क नहीं लिया बल्कि वह सिंगल डबल पर यकीन करते नजर आए. लेकिन तभी सिराज फिर बोल्ड हो गए तो टीम इंडिया को 22 रन से हार मिली. जबकि जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं स्टोक्स ने साल 2019 में एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सामने आखिरी तीन विकेट के साथ बैटिंग करते हुए 101 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई थी. 

ये भी पढ़ें :- 

हरमनप्रीत कौर ने जीता दिल, शतक जड़ने के बावजूद 21 साल की खिलाड़ी को दिया अपना POTM अवॉर्ड, कहा - तुम स्टार हो और...VIDEO

6,6,6,6...आंद्रे रसेल ने विस्फोटक अंदाज में टी20 करियर को कहा अलविदा, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया से हार गई टीम