वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने टी20 इंटरनेशनल करियर का अलविदा कह दिया है. रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबिना पार्क में दूसरा टी20 खेलकर अपने करियर पर पर्दा डाला. रसेल जिस तरह की धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने आखिरी मैच में भी वैसे ही बैटिंग की. रसेल ने बैटिंग में चार छक्के और 2 चौके लगाए.
टीम इंडिया के लिए अगले जहीर खान साबित हो सकते हैं अंशुल कंबोज, अश्विन ने कहा - उसके अंदर बाकियों से अलग...
बल्ले से रसेल का विस्फोट
रसेल का पहला छक्का सीधे मैदान के बाहर गया. दूसरा टॉप एड्ज लगा और विकेटकीपर के सिर के ऊपर से गया. वहीं तीसरा छक्का उन्होंने लॉन्ग ऑन पर मारा. चौथा छक्का फिर उन्होंने एडम जम्पा की गेंद पर डीप मिडविकेट पर ठोका. रसेल के छक्कों ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. अंत में रसेल 15 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 240 की थी.
भावुक हुए रसेल
रसेल मैच के बाद भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि, जब मैं आखिरी बार मैदान पर खेलने के लिए गया तो मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रहा था. जब आप पॉजिटिव सोचते हैं तो छक्के मारना और बड़े हिट लगाना आसान हो जाता है. सबिना पार्क में आखिरी बार खेलना मेरा सपना था लेकिन अंत में ये सच हुआ.
हालांकि रसेल की विदाई पर ऑस्ट्रेलिया ने पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन का लक्ष्य 11 गेंद और 8 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया. कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिस हीरो साबित हुए. रसेल भले ही इंटरनेशनल टी20 करियर को अलविदा कह चुके हैं लेकिन इतिहास में इस बल्लेबाज ने खुद का नाम हमेशा के लिए दर्ज करा दिया है.