टीम इंडिया के लिए अगले जहीर खान साबित हो सकते हैं अंशुल कंबोज, अश्विन ने कहा - उसके अंदर बाकियों से अलग...

टीम इंडिया के लिए अगले जहीर खान साबित हो सकते हैं अंशुल कंबोज, अश्विन ने कहा - उसके अंदर बाकियों से अलग...
भारत के लिए अभ्यास के दौरान अंशुल कंबोज

Story Highlights:

IND vs ENG : 23 जुलाई से शुरू होगा मैनचेस्टर टेस्ट

IND vs ENG : टीम इंडिया से डेब्यू कर सकते हैं अंशुल कंबोज

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया में भारत के युवा धाकड़ तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को जोड़ा गया. हरियाणा से आने वाले अंशुल कंबोज अब मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं तो उनको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने बड़ा बयान दिया. अश्विन का मानना है कि अंशुल कंबोज भारत के लिए बिल्कुल जहीर खान जैसे साबित हो सकते हैं.

अंशुल कंबोज की यही खासियत है कि वह प्लान को समझते हैं. जबकि कई गेंदबाज जो 30-40 टेस्ट या उससे ज़्यादा खेल चुके हैं, वो भी टीम की प्लानिंग को समझ नहीं पाते. वो बस यही कहते हैं कि मैं खुद को एक्सप्रेस करके गेंदबाजी करूंगा और अपने खेल का आनंद लूंगा, मैं यहां खुलकर खेलने के लिए हूं वगैरह. एक तो योजना को समझना है, दूसरा अपनी योजना को उसी तरह लागू करना है. कई गेंदबाज़ों में यह क्षमता नहीं होती.

अश्विन ने आगे कहा,

अंशुल के अंदर सबसे बड़ी काबिलियत ये है कि वो रेड बॉल क्रिकेट में प्लान को समझता है और उसे काफी अच्छे तरीके से मैदान में लागू करता है. इस तरह की काबिलियत बहुत कम गेंदबाजों के अंदर देखने को मिलती है. ज़हीर खान भी ऐसे ही थे और वर्तमान समय में जसप्रीत बुमराह भी ऐसे हैं, जो समझते हैं और प्लान के अनुसार ही गेंदबाजी करते हैं. अंशुल भी इसी कैटेगरी का खिलाड़ी है और मैं हुनर की तुलना नहीं कर रहा क्योंकि हुनर एक अलग चीज़ है.

रेड बॉल से 79 विकेट ले चुके है अंशुल कंबोज

अंशुल कंबोज की बात करें तो हरियाणा के लिए उन्होंने साल 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. इसके बाद से लेकर अभी तक अंशुल 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 486 रन बना चुके हैं तो उनके नाम 79 विकेट दर्ज हैं. वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कंबोज ने इस साल आठ मैचों में 14 विकेट अपने नाम किये थे. अंशुल कंबोज के लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते अब उनका टेस्ट डेब्यू करने का सपना साकार हो सकता है.

ये भी पढ़ें :-