हरमनप्रीत कौर ने जीता दिल, शतक जड़ने के बावजूद 21 साल की खिलाड़ी को दिया अपना POTM अवॉर्ड, कहा - तुम स्टार हो और...VIDEO

हरमनप्रीत कौर ने जीता दिल, शतक जड़ने के बावजूद 21 साल की खिलाड़ी को दिया अपना POTM अवॉर्ड, कहा - तुम स्टार हो और...VIDEO
हरमनप्रीत कौर और क्रांति गौड

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर ने सीरीज के बाद जीता दिल

हरमनप्रीत ने क्रांति को दिया अपना POTM अवॉर्ड

INDw vs ENGw : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज दोनों जीती. तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में हरमनप्रीत कौर ने 102 रन की पारी खेली. जबकि इसके बाद महिला टीम इंडिया की युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड ने छह विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड की टीम को 319 रन के चेज में 13 रन से हार मिली तो भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया.

इस तरह सीरीज जीती टीम इंडिया

वहीं मैच की बात करें तो महिला टीम इंडिया के लिए तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभालते हुए 84 गेंद में 14 चौके से 102 रन की पारी खेली और अपने करियर का सांतवां शतक जमाया. जिससे टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 318 रन का टोटल खड़ा किया. इसके जवाब में इंग्लैंड के सामने क्रांति ने कहर बरपाते हुए छह विकेट हासिल किये और उनकी टीम लक्ष्य से 13 रन दूर रह गई. जबकि महिला टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लिश खिलाड़ी का विस्फोटक खुलासा, भारत सीरीज से पहले संन्यास का बन गया था मन, कहा- कुछ लोगों के सामने रोना आ गया

IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ियों ने छेड़ा, बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स के झगड़े पर खेला विक्टिम कार्ड, बोले- हम लोग जानबूझकर...