IND vs ENG 4th test Weather Latest Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इस मुकबले के लिए जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरी तरह से तैयारी कर चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए अंशुल कंबोज टेस्ट डेब्यू करते हुए भी नजर आ सकते हैं. लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक पंचों दिन मौसम का कैसा हाल रहने वाला है.
41 साल की उम्र में भी एबी डिविलियर्स का जलवा बरकरार, यूसुफ पठान का हैरतअंगेज कैच लेकर फैंस को किया भौचक्का, VIDEO
भारत के लिए दांव पर सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को पहले लीड्स टेस्ट में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली जीत दर्ज की. इसके बाद टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी थी. जिसके चलते टीम इंडिया अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और वह मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी की दहलीज पर लाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-