IND w vs ENG w : हरमनप्रीत कौर के शतक और क्रांति के कहर से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में 13 रन से हराकर जीती ODI सीरीज

IND w vs ENG w : हरमनप्रीत कौर के शतक और क्रांति के कहर से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में 13 रन से हराकर जीती ODI सीरीज
इंग्लैंड के सामने जीत के बाद महिला टीम इंडिया की प्लेयर्स

Story Highlights:

IND w vs ENG w : महिला टीम इंडिया ने जीती सीरीज

IND w vs ENG w : इंग्लैंड को मिली 13 रन से हार

हरमन ने उड़ाया शतक

चेस्टर ली स्ट्रीट के मैदान में ओपनिंग करने उतरी प्रतिका रावल ने 33 गेंद में दो चौके से 26 रन बनाए. जबकि स्मृति मांधना ने 54 गेंद में पांच चौके से 45 रन की पारी खेली. इसके अलावा 45 रन हरलीन देओल ने भी बनाए. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभालते हुए 84 गेंद में 14 चौके से 102 रन की पारी खेली और अपने करियर का सांतवां शतक जमाया. जबकि जेमिमा ने भी 45 गेंद में सात चौके से 50 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 318 रन का टोटल खड़ा किया.

क्रांति के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने

319 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और आठ रन के टोटल पर ही दोनों सलामी बैटर पवेलियन जा चुकी थी. इसके बाद एम्मा लैम्ब और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने मोर्चा संभाला, दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी श्री चरानी ने लैम्ब को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. जिससे लैम्ब 81 गेंद में 5 चौके से 68 रन बनाकर चलती बनी. वहीं कप्तान ब्रंट ने 105 गेंद में 11 चौके से 98 रन बनाए. जिससे इंग्लैंड की टीम स्कोर के करीब तो जा सकी लेकिन अंत में जीत हासिल नहीं कर सकी. इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में ऑलआउट होने तक 305 रन तक ही जा सकी और उनकी टीम लक्ष्य से 13 रन पीछे रह गई. भारत के लिए तेज गेंदबाजी करने वाली क्रांति गौड ने कहर बरपाया और 9.5 ओवर के स्पेल में 52 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें :-