अगर हम टेस्ट सीरीज हार जाते तो मैं मोहम्मद सिराज की...शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट जीतने के बाद दिया बड़ा बयान

शुभमन गिल ने कहा कि अगर हम टेस्ट मैच हार जाते तो भी मोहम्मद सिराज के लिए इज्जत कम नहीं होती. उन्होंने पिछले 4-5 सालों में काफी कुछ हासिल किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टेस्ट मैच जीत के बाद शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की

गिल ने कहा कि हम सिराज पर भरोसा करते हैं

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने द ओवल पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की सराहना की है. सिराज ने आखिरी दिन इंग्लैंड के गस एटकिंसन को आउट कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. इस जीत का मतलब था कि टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया. भारत के लिए ये जीत बेहद ज्यादा खास थी क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में 1- 2 से पीछे चल रही थी. गिल के लिए, अंतिम विकेट का गिरना खुशी मनाने का एकमात्र कारण नहीं था. बल्कि सिराज की वापसी और उनकी धमाकेदार गेंदबाजी ने पूरा मैच पलट दिया. वहीं ड्रेसिंग रूम में उनके लिए सम्मान और ज्यादा बढ़ गया.

'इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मोहम्मद सिराज का अलग नाम रखा है', नासिर हुसैन का बड़ा खुलासा- बोले उसका निकनेम तो...

मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में, गिल ने द ओवल में टेस्ट के उतार-चढ़ाव पर अपनी बात रखी. खासकर, चौथे दिन का वह पल जब सिराज ने एक कैच छोड़ा, जिससे ब्रूक ने अहम मैच में अपना शतक पूरा कर लिया. इससे इंग्लैंड को बढ़त मिली. लेकिन फिर सिराज ने आखिरी दिन धमाकेदार वापसी की और भारत को जीत दिला दी.

हम सिराज पर विश्वास करते हैं: शुभमन गिल

शुभमन गिल ने कहा कि, मैंने पहले भी कहा है कि हम सिर्फ सिराज भाई में यकीन करते हैं. जितनी उन्होंने मेहनत की है. अगर हम टेस्ट मैच हार जाते तो इसका असर हमारे मूड पर पड़ता.  लेकिन ड्रेसिंग रूम में उन्होंने जो इज्जत हासिल की है, उसपर कोई असर नहीं होता. पिछले 4-5 सालों में जो उन्होंने कमाया है वो काबिल ए तारीफ है और एक हार से ये सबकुछ खत्म नहीं होता. 

बता दें कि पूरी टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने धांसू गेंदबाजी की. ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने 86 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर 104 रन दिए. सिराज इस दौरान एनर्जी से लैस दिखे. सिराज ने 5 मैचों में कुल 23 विकेट लिए और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इंग्लैंड की टीम 374 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे जबकि इंग्लैंड की टीम को 35 रन बनाने थे. लेकिन मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंदबाजी की जिसे देख इंग्लैंड के फैंस भी ताली पीटने लगे.

टीम इंडिया जीती तो खुशी से चिल्लाने लगे गौतम गंभीर, मोर्ने मोर्कल ने गोदी में उठाया, दिल खुश कर देगा ड्रेसिंग रूम का जश्न का VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share