क्या रवींद्र जडेजा को ड्रेसिंग रूम के भीतर से भेजे जा रहे थे मैसेज? हार के बाद शुभमन गिल ने खोला राज, बोले- वो तो...

शुभमन गिल ने हार के बाद कहा कि हम रवींद्र जडेजा को कोई मैसेज नहीं भेज रहे थे. हम चाहते थे कि लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज बस उनका साथ दें.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने कहा कि हम जडेजा को कोई मैसेज नहीं दे रहे थे

गिल ने कहा कि हम यही उम्मीद कर रहे थे कि टेल एंडर्स बस जडेजा का साथ दें

भारत को लॉर्ड्स के मैदान पर 22 रन से हार मिली. भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पूरा जोर दिखाया लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके. भारतीय टीम ने 5वें दिन की शुरुआत 4 विकेट गंवा 58 रन से की थी. टीम इंडिया यहां 193 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन ऋषभ पंत, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर को टीम ने जल्दी गंवा दिया. नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट 112 रन पर गिरा. तब तक टीम इंडिया के 8 विकेट गिर चुके थे. 

इसके बाद क्रीज पर रवींद्र जडेजा का साथ देने जसप्रीत बुमराह आए. बुमराह ने क्रीज पर काफी समय बिताया. लेकिन एक गलत शॉट खेल वो आउट हो गए. वहीं इसके बाद मोहम्मद सिराज आए और सिराज ने भी जडेजा का भरपूर साथ दिया. लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद ने पूरा मैच पलट दिया और टीम इंडिया को अंत में 22 रन से हार मिली. 

IND VS ENG: बेन स्टोक्स ने जीता भारतीय फैंस का दिल, भारत की हार के बाद सिराज- जडेजा को लगाया गले, VIDEO

क्या गिल को ड्रेसिंग रूम से मिल रहे थे मैसेज?

शुभमन गिल ने मैच के बाद रवींद्र जडेजा को लेकर कहा कि, जडेजा बहुत अनुभवी हैं और मैं उन्हें कोई मैसेज नहीं देना चाहता था. मुझे लगता है कि वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ वाकई अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और मैं बस यही चाहता था कि वह और पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करें. 

गिल ने आगे कहा कि, एक समय, हमने सोचा कि अगर हम 80-100 रनों की बढ़त बना लेते हैं तो यह हमारे लिए बहुत अहम हो सकता है, क्योंकि हम जानते थे कि इस विकेट पर पांचवें दिन 150-200 रनों का पीछा करना इतना आसान नहीं होगा, इसलिए हम सोच रहे थे कि अगर हम 80 रनों की बढ़त बना लेते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे. मुझे लगता है कि आखिरी एक घंटे (कल) में, हम थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, खासकर आखिरी दो विकेट जो गिरे. और आज सुबह भी, जिस तरह से उन्होंने रणनीति बनाई थी, हम एक 50 रनों की साझेदारी की उम्मीद कर रहे थे. ऐसे में अगर हमें टॉप ऑर्डर में एक 50 रनों की साझेदारी मिल जाती, तो हमारे लिए चीजें आसान हो जातीं. कभी-कभी, सीरीज का स्कोरकार्ड वास्तव में यह नहीं दर्शाता कि आपने कितना अच्छा खेला है. मुझे लगता है कि हमने वाकई बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और मुझे लगता है कि आगे से यह सीरीज और भी रोमांचक होने वाली है. बुमराह को लेकर जब गिल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आपको इस बारे में पता चल जाएगा. 

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज बदकिस्मत तरीके से हुए बोल्ड, लाचार नज़रों से देखते रहे और गिर गई गिल्ली, देखिए भारत का दिल तोड़ने वाला Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share