'जब तक मैंने बोला तब तक ये', ध्रुव जुरेल से विकेटकीपिंग में हुई चूक पर शुभमन गिल का खुलासा, सिराज को बताया जिम्मेदार

शुभमन गिल ने जुरेल के रन आउट मिस करने को लेकर कहा कि, जब तक मैं विकेटकीपर को बताता तब तक सिराज ने दौड़ना शुरू कर दिया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद सिराज से बात करते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने सिराज को जिम्मेदार ठहराया है

गिल ने कहा कि जुरेल वाले मामले में सिराज की गलती है

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिरकार उस बात से पर्दा उठा दिया कि दोनों के बीच मैच के अंत में बहस क्यों हुई थी. भारत को जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत थी और इंग्लैंड को 11 रन बनाने थे. ऐसे में सिराज ने गस एटकिंसन को 84वें ओवर के अंत में वाइड यॉर्कर फेंकी. इंग्लैंड के बैटर ने ये गेंद मिस कर दी और फिर गेंद विकेटकीपर के पास यानी की ध्रुव जुरेल के पास गई. जुरेल ने स्टम्प्स की ओर गेंद मारी लेकिन वो नहीं लगी. एटकिंसन सिंगल लेने में कामयाब रहे और अपना कंधा फ्रैक्चर होने के बावजूद बैटिंग के लिए आए क्रिस वोक्स फिर से बल्लेबाजी करने से बच गए. अगले ओवर में एटकिंसन ने ऐसा ही किया. 

ब्रेंडन मैक्कलम शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को देना चाहते थे प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड, दिनेश कार्तिक का खुलासा

ऐसे में सिराज को इस दौरान जुरेल पर गुस्सा आया और उन्होंने कप्तान शुभमन गिल से कहा कि, तूने उसको नहीं बताया क्या. हालांकि इसका टीम इंडिया पर ज्यादा असर नहीं हुआ और सिराज ने अंत में एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारत को 6 रन से जीत दिला दी. 

क्या बोले सिराज?

सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,  वाइड यॉर्कर फेंकने का प्लान मेरा और गिल का था. वो ओवर की आखिरी गेंद थी. हमें पता था कि वो वोक्स को स्ट्राइक पर नहीं आने देना चाहते हैं. ऐसे में मैंने बाहर की ओर गेंद फेंकी और रन आउट का चांस बना. हमें बस डॉट गेंद फेंकनी थी. गिल ने बताया कि, सिराज ने उन्हें जुरेल को तैयार रहने के लिए कहा था.

गिल ने ठहराया सिराज को जिम्मेदार

इसके बाद शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,  जब तक मैंने जुरेल को बोला, सिराज तब तक गेंदबाजी के लिए भागने लग गया और उसको समय नहीं मिला. इसलिए उसने मिस कर दी.  फिर इसने मुझे बोला कि तूने जुरेल को बोला क्यों नहीं. 

बता दें कि जब किसी को रन आउट करना होता है तो विकेटकीपर अक्सर अपना एक ग्लव निकाल लेते हैं जिससे उन्हें रनआउट करने में आसानी होती है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share