'इंग्लैंड अब मनोरंजन की जगह पर...', स्टीव स्मिथ ने एशेज से पहले बेन स्टोक्स की टीम पर की बड़ी टिप्पणी, बोले- भारत से सीरीज ने इन्हें बदल दिया

इंग्लैंड को साल 2025 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इससे पहले स्टीव स्मिथ का कहना है कि बेन स्टोक्स की टीम अब हालात के हिसाब से खेलने लगी है और इससे वह खतरनाक हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Steven Smith

Steven Smith raises his bat after becoming the fourth Australian to reach 10,000 Test runs (AP)

Story Highlights:

इंग्लैंड ने 2022 के बाद से तेजी से रन जुटाने पर ध्यान दिया जिसे बैजबॉल कहा गया.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान खेल में बदलाव किया है.

ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खेल में बदलाव देखने को मिला है. अब वे नतीजों के लिए खेलने लगे हैं. स्मिथ का कहना है कि इंग्लिश टीम के खेल में भारत के साथ सीरीज के दौरान बदलाव आया है. इससे आगामी एशेज सीरीज में जबदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. इंग्लैंड को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां पर पांच टेस्ट की सीरीज खेली जानी है.

बड़ी खबर: भारत के लिए 124 मुकाबले खेलने वाली दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, T20 वर्ल्ड कप हारने के बाद से नहीं मिला था मौका 

स्मिथ ने BBC Sport के साथ बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान अपने रवैये को अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से ढाला है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट का उदाहरण दिया जहां पर इंग्लिश टीम ने दोनों पारियों में तीन की रनरेट के साथ रन बनाए. पिछले कुछ समय से यह टीम इससे अलग खेल दिखा रही थी. रणनीति में बदलाव के जरिए इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट जीता था. 

स्मिथ बोले- इंग्लैंड अब मैच जीतने लगा है

 

स्मिथ ने कहा कि हालात को देखते हुए तेजी से रन बनाने हैं या फिर आराम से खेलना यह बदलाव इंग्लैंड को खतरनाक बनाता है. उन्होंने कहा, 'अब वे लोग मैच जीतने लगे हैं जो कि उनके पिछले कुछ बयानों से अलग बात है. पिछले कुछ सप्ताह में वे थोड़ा अलग तरह से खेलने लगे हैं जबकि इससे पहले तक वे कहा करते थे कि हम मनोरंजन करना चाहते हैं और उसी तरह से खेलते थे.'

इंग्लैंड को एशेज से पहले स्मिथ ने दी चेतावनी

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने एशेज सीरीज को लेकर इंग्लिश टीम को चेताया. उन्होंने कहा, 'उनके बल्लेबाजों को चुनौती का सामना करना होगा क्योंकि इंग्लैंड में जिन पिचों पर वे खेल रहे हैं वे काफी सपाट और बल्लेबाजी के लिए अच्छे हो गए. ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन या चार साल में विकेट टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हुए हैं. यह उनके लिए बढ़िया चुनौती होगी. लेकिन यह जबरदस्त सीरीज रहने वाली है. मैं भारत और इंग्लैंड सीरीज देख रहा हूं और इसमें कमाल का क्रिकेट दिखा है. इसलिए मुझे लगता है कि इस साल की एशेज सीरीज शानदार रहने वाली हैं.'

इंग्लैंड ने 2015 के बाद से एशेज सीरीज नहीं जीती है. ऑस्ट्रेलिया में तो उसे 2010-11 के दौरे के बाद से ही कामयाबी नहीं मिली. इस दौरान उन्हें 13 टेस्ट में हार मिली है और एक में भी जीत नहीं आई.

वैभव सूर्यवंशी को इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने पछाड़ा, अंडर-19 क्रिकेट में इस करिश्मे के जरिए बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share