IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को सजा देने पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ICC को कोसा, शुभमन गिल को लेकर निकाला गुस्सा, बोले- टीवी पर गाली...

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोहम्मद सिराज को सजा देने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को निशाने पर लिया. उनका कहना है कि आईसीसी अपने फैसले में निरंतरता नहीं रखता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्टुअर्ट ब्रॉड और शुभमन गिल.

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज को बेन डकेट का विकेट लेने पर आक्रामक जश्न पर सजा दी गई.

मोहम्मद सिराज की 15 फीसदी मैच फीस कटी और एक डीमेरिट पॉइंट मिला.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आक्रामक तरीके से जश्न मनाने के लिए आईसीसी से सजा मिली. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को आउट करने के बाद उन्होंने जबरदस्त रिएक्शन दिया. फिर इंग्लिश बल्लेबाज और उनके कंधे भी टकरा गए. सिराज को 15 फीसदी फीट गंवानी पड़ी और एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया. इस पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह आईसीसी का दोहरा बर्ताव है. खिलाड़ी रोबोट नहीं हो सकते हैं. उनके रिएक्शन दिखेंगे. ब्रॉड ने इस बात की तरफ संकेत किया कि सिराज को तो सजा मिली लेकिन शुभमन गिल को छोड़ दिया गया. उनका कहना था कि या दोनों को सजा होनी चाहिए थी या फिर दोनों को छोड़ना था.

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को मिली सजा, मैच रेफरी ने काटी फीस, दिया डीमेरिट पॉइंट, जानिए क्यों हुआ ऐसा

भारतीय कप्तान शुभमन गिल तीसरे दिन के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली से भिड़ गए थे. इंग्लिश बल्लेबाज के समय खराब करने की हरकतों से उनका मूड बिगड़ गया था. इसके बाद उन्होंने कुछ कड़े शब्द कहे थे जो टीवी कैमरे और माइक में रिकॉर्ड हो गए. इसके लिए इंग्लिश कमेंटेटर नासिर हुसैन ने माफी मांगी थी. बाद में भी शुभमन ने क्रॉली को काफी कुछ कहा था जब उन्होंने हाथ पर गेंद लगने के बाद मेडिकल ब्रेक लिया था. लेकिन शुभमन को अभी तक आईसीसी ने कोई सजा नहीं दी. इसी पर ब्रॉड ने हैरानी जताई.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने सिराज की सजा पर क्या कहा

 

ब्रॉड ने सिराज को सजा दिए जाने के बाद 'स्काई क्रिकेट' की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए 'एक्स' पर लिखा,

यह तो बेहूदा है. सिराज की आक्रामक तरीके से जश्न के लिए 15 फीसदी मैच फीस काटी गई. गिल ने लाइव टीवी पर गाली दी और खेलते रहे और क्या हुआ? या तो दोनों दोषी हैं या कोई नहीं. खिलाड़ी न तो रोबोट हैं और न ही होने चाहिए लेकिन (सजा में) निरंतरता जरूरी है.

 

आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में अभी तक ऋषभ पंत और सिराज को सजा दी है. पंत को पहले टेस्ट के दौरान अंपायर के गेंद नहीं बदलने पर गुस्सा जताने पर सजा हुई थी. उनकी मैच फीस काटी गई और एक डीमेरिट पॉइंट मिला. अब तीसरे टेस्ट में सिराज पर आईसीसी की कार्रवाई हुई.

IND vs ENG Lord's Test: 'पिछले सालों में कुछ ज्यादा ही...', इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने लॉर्ड्स टेस्ट में लड़ाई-झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share