1000 रन बनाकर क्या शुभमन गिल तोड़ेंगे इंग्लैंड में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड? सुनील गावस्कर ने कहा - अब उसके पास सिर्फ...

IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाने वाले शुभमन गिल को लेकर सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill, Sunil Gavaskar

शुभमन गिल और सुनील गावस्कर

Story Highlights:

IND vs ENG : सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को सराहा

IND vs ENG : शुभमन गिल ने दो मैच में बनाए 585 रन

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट मैचमें टीम इंडिया ने 336 रनों से विशाल जीत दर्ज की. भारत के लिए उनके कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन तो दूसरी पारी में भी शतक जड़ते हुए 161 रन की बेमिसाल पारी खेली. जिससे शुभमन गिल किसी एक टेस्ट मैच में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय भी बने. अब गिल के नाम दो टेस्ट मैच में 585 रन हो गए हैं तो उनके नाम सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. 

सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर नजर 

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 774 रन दर्ज हैं, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के सामने साल 1970-71 में बनाए थे. इसके अलावा डॉन ब्रैडमैन के नाम पांच टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की सरजमीं पर 974 रन दर्ज हैं. डॉन का ये रिकॉर्ड अभी तक कायम है, जिसे अब शुभमन गिल अपनी कातिलाना फॉर्म से तोड़ भी सकते हैं. 

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

इंडिया टुडे से बातचीत में सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को लेकर कहा, 

मुझे लगता है कि इससे (ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से) ज़्यादा आश्चर्यजनक बात ये होगी कि अगर वह एक सीरीज़ में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएं. सीरीज़ में कम से कम अभी छह पारियां बाकी हैं और जिस तरह का फ़ॉर्म उन्होंने दिखाया है, उससे पूरी उम्मीद है कि वह ऐसे रिकॉर्ड बना सकते हैं जिन्हें तोड़ना लगभग असंभव होगा.


सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 

रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और वो इसका प्रमुख उम्मीदवार है. शुभमन गिल के पास सभी तरह के शॉट्स है और उसके अंदर जिम्मेदारी लेने की अद्भत क्षमता है. मुझे ख़ुशी होगी अगर कोई 'एसजी' ये रिकॉर्ड तोड़े.

शुभमन गिल को बनाने होंगे इतने रन 

शुभमन गिल की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर अभी तक खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से तीन शतकीय पारियां निकल चुकी हैं. जिसके चलते वह 585 रन बना चुके हैं. भारत को अभी तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं, इसके चलते गिल के पास छह पारियां बाकी है. अगर बाकी टेस्ट मैचों में वह 390 रन और बनाते हैं तो किसी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे और डॉन ब्रैडमैन फिर पीछे छूट जाएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share