IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवां टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. इंग्लैंड को जहां जीत के लिए 35 रन की दरकार है तो टीम इंडिया को चार विकेट और चटकाने हैं. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर टीम इंडिया पर भड़क उठे और उन्होंने कहा कि जब तक भारत इस दौरे पर सीरीज बराबर नहीं कर लेता तो इंग्लैंड की टीम ही बेहतर कहलाएगी.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के अंतिम दिन से पहले सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में कहा,
ओवरऑल अगर देखा जाये तो एक टीम ने कई सारे गेम जीते हैं तो दूसरी ने कई सारे सेट जीते हैं. आप ऐसा कह सकते हैं लेकिन दिन के अंत में रिजल्ट ही मायने रखता है. जब तक भारत इस सीरीज को बराबरी पर नहीं लाता, तब तक ये बात स्वीकारनी पड़ेगी कि इंग्लैंड की टीम बेहतर है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितने सेशन जीते हैं.
रूट और ब्रूक के शतक से जीत के करीब इंग्लैंड
वहीं ओवल में होने वाले मैच की बात करें तो 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय इंग्लैंड के एक समय 106 पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने जीत की तरफ कदम बढ़ाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई. लेकन रूट और ब्रूक दोनों आउट हो चुके हैं और इंग्लैंड के लिए अब जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को जहां 4 विकेट की दरकार है तो अंग्रेज जीत से सिर्फ चार विकेट दूर है. जिसके चलते अभी भी ये मैच किसी भी तरफ मुड़ सकता है. हालांकि अंतिम दिन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ रहने वाले हैं. टीम इंडिया अगर ये मैच जीतती है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त होगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी पर इंग्लैंड का कब्ज़ा होगा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG : इंग्लैंड के किस बल्लेबाज ने भारत की रातों की उडाई नींद, मोर्ने मोर्केल ने कहा - उसको आउट करके...
IND vs ENG: क्रिस वॉक्स को लेकर जो रूट ने टीम इंडिया को डराने वाली अपडेट, बोले- यह ऐसी सीरीज है जिसमें...
ADVERTISEMENT