क्या 'बैजबॉल' के डर से टीम इंडिया ने जल्दी घोषित नहीं की थी दूसरी पारी? गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा - 500 से अधिक का टोटल अगर...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England's skipper Ben Stokes (R) shakes hands with India's captain Shubman Gill in frame

England's skipper Ben Stokes (R) shakes hands with India's captain Shubman Gill in frame

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 रन का लक्ष्य

IND vs ENG : जीत से सात विकेट दूर टीम इंडिया

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड बीच दूसरा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए जहां 536 रन चाहिए तो भारत को जीत के लिए सात विकेट और चटकाने हैं. ऐसे में चौथे दिन टीम इंडिया की बढ़त जब 550 से अधिक हो गई थी तो उसके बाद भी भारत की तरफ से पारी घोषित करने का ऐलान नहीं हुआ, इसको लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल से जब बैजबॉल से लगने वाले डर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया. 


मोर्ने मोर्केल ने क्या कहा ?

भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 427 रन बनाए और उसे घोषित कर दिया. जससे इंग्लैंड को जीत के लिए टीम इंडिया ने 608 रन का टारगेट दिया. इसको लेकर मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

नहीं उनके खेलने के स्टाइल से इतनी टेंशन नहीं है. मुझे लगता है कि अगर कोई टीम अंतिम दिन 500 या उससे अधिक का टोटल बनाती है तो वो जीतने की हकदार है. इसलिए मुझे लगता है कि ये बस थोड़ा समय था, जिसे हम व्यतीत कर रहे थे.


मोर्ने मोर्केल ने आगे कहा, 

हैरी ब्रूक ने कल कहा था कि वे लक्ष्य का पीछा करेंगे. ये क्रिकेट का एक रोमांचक दिन होने वाला है. इंग्लैंड ने इस स्टाइल का क्रिकेट खेलने में सफलता पाई है. अगर वे इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं (तो ऐसा ही हो).

जीत से सात कदम दूर भारत


 
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में शुभमन गिल (269) के बेमिसाल बल्लेबाजी से 587 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जेमी स्मिथ (184 नाबाद) व हैरी ब्रुक (158 रन) के शतक से 407 रन बनाए और 180 रन पीछे रही. दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए फिर से कप्तान शुभमन गिल का बल्ला गरजा और उन्होंने 161 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 608 रन का विशाल टोटल दिया. अब टीम इंडिया को गिल के युग में पहली जीत दर्ज करनी है तो अंतिम दिन सात विकेट और चटकाने होंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2025: पोलार्ड ने MI प्‍लेऑफ के करीब पहुंचाया, पहले फिफ्टी और फिर बड़ा विकेट लेकर नाइट राइडर्स के खिलाफ दिलाई छह रन से जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share