England vs India series 2025: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को टीम खेल में व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करना पसंद नहीं करते. फिर चाहे वह उनका अपना ही रिकॉर्ड क्यों ना हो. उन्होंने कई बार टीम की जीत का क्रेडिट व्यक्तिगत प्रदर्शन को दिए जाने पर ज़ोर देने की निंदा की है. हालांकि ऋषभ पंत के साहसिक प्रदर्शन के लिए गंभीर ने अपना ही नियम तोड़ दिया है और उनका मानना है कि यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर का हाथ ना मिलाने के विवाद पर इंग्लिश रिपोर्टर के सवाल पर पलटवार, बोले- क्या इंग्लैंड की टीम मैदान छोड़कर चली जाती?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पंत के पैर की अंगुली में फ्रैक्चर आ गया गया था, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने मैदान पर वापसी की और अर्धशतक जड़ा. क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप की कोशिश में गेंद पंत के पैर पर लग गई, जिससे उनकी अंगुली से खून निकलने लगा. उन्होंने गोल्फ कार्ट से मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में स्कैन से पता चला कि उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है, जिससे उनके इंग्लैंड दौरे की तो बात ही छोड़िए, बाकी टेस्ट मैचों में खेलने पर भी संदेह पैदा हो गया है.
मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में गंभीर ने देश को प्रेरित करने के लिए पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा-
इस टेस्ट टीम की नींव इस बात पर टिकी होगी कि ऋषभ, आपने इस टीम के लिए क्या किया है. मुझे व्यक्तियों के बारे में बात करना पसंद नहीं है. मैंने टीम के खेल में कभी भी व्यक्तियों के बारे में बात नहीं की. आपने ना केवल इस ड्रेसिंग रूम को प्रेरित किया है, बल्कि आपने अगली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है. आपने यही किया है.
उन्होंने आगे कहा-
और यही वो विरासत है जो आपने अपने लिए और इस ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोगों के लिए बनाई है. इसलिए सभी की तरह से बहुत-बहुत बधाई और देश को आप पर हमेशा... हमेशा... हमेशा गर्व रहेगा.
चोट के कारण पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है.
'भाड़ में जाओ, कितना समय और चाहिए', शतक के करीब पहुंचने पर वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड ने किया स्लेज, हैरी ब्रूक-जोफ्रा आर्चर से लेकर बेन डकेट तक ने उगला जहर
ADVERTISEMENT