लॉर्ड्स में हुए हंगामे के बाद टीम इंडिया ने दर्ज की 'भेदभाव' होने की शिकायत, मैच रेफरी तक पहुंचा मामला तो सामने आई ये बड़ी बात

IND vs ENG : लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के साथ हुए भेदभाव पर मैनेजमेंट ने दर्ज की शिकायत और मैच रेफरी तक पहुंचा मामला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill, Mohammed Siraj, Akash Deep

Shubman Gill, Akash Deep and Mohammed Siraj all of India talk with Umpire Sharfuddoula about an issue with the ball during Day One of the 3rd Test at Lord's Cricket Ground on July 10, 2025 in London, England.

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच अब अंतिम टेस्ट

IND vs ENG : टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने दर्ज की शिकायत

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर काफी कुछ सही नहीं जा रहा है. लॉर्ड्स के मैदान में जहां गेंद बदलने को लेकर हंगामा हो जाता है. वहीं शुभमन गिल इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को उनकी हरकत के चलते अंगुली दिखा देते हैं. इसके बाद जडेजा और बेन स्टोक्स के बीच हैंडशेक विवाद ठंडा पड़ता नहीं है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से पंगा हो जाता है. अब इन सबके बीच टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने लॉर्ड्स में गेंद के साथ हुए भेदभाव की शिकायत दर्ज कराई, जो मैच रेफरी तक जा चुकी है.

टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने की शिकायत

दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया ने जब दूसरी नई गेंद ली तो वह 10 ओवर के बाद ही खराब हो गई थी. इसके बदले भारत को 10 ओवर नहीं बल्कि 30 से 35 ओवर पुरानी गेंद मिली. जिसका फायदा इंग्लैंड ने उठाया और भारत को बड़ा टोटल देकर मैच को अंत में 22 रन से अपने नाम कर लिया था. अब टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने इसी गेंद को लेकर शिकायत दर्ज की है और ये भी कहा है कि गेंद बदलने को लेकर इंग्लैंड के बजाए भारत के साथ भेदभाव किया गया है.

नियम बदलने की रखी मांग

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट में 10 ओवर के बाद ड्यूक्स गेंद का शेप खराब हो गया था. ऐसा सीरीज में अक्सर होता आ रहा था. गेंद उन रिंग्स से पार नहीं जा रही थी. जिससे अंपायर चेक करते हैं. अंपायर के पास 10 ओवर पुरानी गेंद नहीं थी इसलिए मैच के अहम मोड़ पर टीम इंडिया को पुरानी गेंद दी गयी और वहीं से मैच बदल गया.

सूत्र ने आगे कहा,

टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने मैच रेफरी से अनुरोध किया है कि उन्हें खराब हुई मूल गेंद पर लौटने की अनुमति दी जाए लेकिन नियमों के चलते ऐसा नहीं हुआ और हमें ये बात पता भी नहीं थी कि अगर बिगड़ी शेप वाली गेंद बदलेंगे और वैसी गेंद नहीं मिलेगी तो हम मूल गेंद से नहीं खेल सकते हैं. अगर ये चीज पता होती तो हम गेंद को बदलते ही नहीं. आईसीसी को भी हस्तक्षेप करना चाहिए और नियम को बदलना होगा.

ये भी पढ़ें :- 

'बैटिंग पसंद है ना, नहीं तू कीपिंग कर', ऋषभ पंत की जगह सिर्फ विकेटकीपिंग करने पर ध्रुव जुरेल ने बताया कैसे धोनी मूवी के डायलॉग से ड्रेसिंग रूम में...VIDEO

IND vs ENG : टेस्ट सीरीज के शेड्यूल पर बेन स्टोक्स और शुभमन गिल ने उठाया सवाल, इंग्लैंड कप्तान बोले - सिर्फ 2-3 दिन में दूसरा मैच...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share