WTC Points Table: ओवल के मैदान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद किस पायदान पर पहुंची गिल एंड कंपनी, कितने पाइंट्स का मिला फायदा, जानें सबकुछ

भारत को WTC पाइंट्स टेबल में जीत से फायदा हुआ है और टीम ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड की टीम अब पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है जबकि टीम इंडिया तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जैमी ओवरटन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया

भारत को WTC पाइंट्स टेबल में फायदा नहीं हुआ है

भारत ने ओवल के मैदान पर 5वें दिन के पहले सेशन में ही इंग्लैंड की पूरी टीम को आउट कर धमाकेदार जीत हासिल कर ली. 6 रन की जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया. इंग्लैंड की टीम को 374 रन का लक्ष्य मिला था. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद अंग्रेजों को 35 रन बनाने थे जबकि टीम इंडिया को सिर्फ 4 विकेट लेने थे. लेकिन मोहम्मद सिराज ने अंतिम विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी.

IND vs ENG: शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज की बहादुरी भरी बॉलिंग को खूब सराहा, बोले- वह हर कप्तान का सपना है

इंग्लैंड की ओर से सभी ने क्रिस वोक्स के लिए ताली बजाई क्योंकि कंधा फ्रैक्चर होने के बावजूद वोक्स मैदान पर एक हाथ से बैटिंग के लिए उतरे. इस दौरान दूसरे छोर पर गस एटकिंसन थे. गस एटकिंसन तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे और उनको देखकर लग रहा था कि वो  मैच जिता देंगे. लेकिन सिराज ने इसी बैटर को क्लीन बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रन पर ढेर हो गई. 

पोजिशन टीम मैच खेले जीते हारे ड्रॉ पाइंट्स पाइंट्स प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 3 3 0 0 36 100.00
2 श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
3 भारत 5 2 2 1 28 46.67
4 इंग्लैंड 5 2 2 1 26 43.33
5 बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.67
6 वेस्टइंडीज 3 0 3 0 0 0.00
7 न्यूजीलैंड 0 0 0 0 0 0
8 पाकिस्तान 0 0 0 0 0 0
9 साउथ अफ्रीका 0 0 0 0 0 0

क्या है पाइंट्स टेबल का हाल?

बता दें कि फाइनल टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर थी. लेकिन इस जीत से टीम ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है. टीम अब तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे पायदान पर है. दोनों ही टीमों को सीरीज में 2 जीत, एक हार और एक ड्रॉ हासिल हुआ. 

बता दें कि टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों में 28 पाइंट्स हासिल किए हैं. और अब उनका पाइंट्स प्रतिशत 46.67 हो चुका है. वहीं इंग्लैंड की टीम के 26 पाइंट्स हैं. इंग्लैंड का पाइंट्स प्रतिशत 43.33 हो चुका है. 

फिलहाल इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को सीरीज में 3-0 से हराया था. श्रीलंका की टीम दूसरे पायदान पर है. श्रीलंका का पाइंट्स प्रतिशत 66.67 है. जबकि बांग्लादेश की टीम 5वें पायदान पर है. वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अब तक इस WTC साइकिल में हिस्सा नहीं लिया है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share