इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में जब शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया तो उस समय भारतीय अंडर-19 टीम भी मैदान में मौजूद थी. इनमें युवा तूफान वैभव सूर्यवंशी समेत सभी खिलाड़ी और टीम कोच ह्रषिकेश कानिटकर शामिल रहे. सभी ने इस अनुभव के बारे में बताया. कानिटकर ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मुखिया वीवीएस लक्ष्मण ने अंडर 19 टीम के टेस्ट मैच देखने जाने का बंदोबस्त किया. भारतीय अंडर 19 टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में पांच वनडे और दो यूथ टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड गई है. तीन वनडे अभी तक हो चुके हैं और भारत 2-1 से आगे हैं.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई ने शुभमन गिल की पारी को देखने के अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के अनुभव का वीडियो पोस्ट किया. इसमें टीम के कोच कानिटकर ने कहा, 'वीवीएस लक्ष्मण ने इसके बंदोबस्त में भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि वहां जाकर मैच देखना बेहतर रहेगा. एक टेस्ट वेन्यू पर उभरते क्रिकेटर का जाना निश्चित रूप से खास मौका होता है. जो मुख्य बात मैंने समझी कि हर गेंद चौका और छक्का लगाने के लिए नहीं होती है. जैसे शुभमन ने किया उसी तरह से आप पूरी तरह से असरदार हो सकते हैं और बढ़िया तरीके से रन बना सकते हैं. जब हम वापस जाएंगे तो एक सेशन होगा जहां पूछेंगे कि उन्होंने क्या सीखा.'
वैभव सूर्यवंशी ने टेस्ट देखने पर क्या कहा
वहीं सूर्यवंशी ने टेस्ट और शुभमन गिल को रन बनाते हुए देखने के बारे में कहा कि अपने देश के लिए टेस्ट खेलना सबका सपना होता है. उन्होंने कहा, 'मुझे काफी अच्छा लग रहा है. इंग्लैंड में मैं पहली बार टेस्ट देख रहा हूं और मैं देख रहा हूं कि कैसे खेल आगे बढ़ता है. मुझे काफी अच्छा लग रहा है. हम सब मैच देखने आए हैं. हमें काफी सीखने को मिला है. शुभमन गिल हमारे लिए रोल मॉडल है. अपने देश के लिए लाल गेंद क्रिकेट खेलना सबका सपना होता है.'
अंडर 19 टीम के गेंदबाज अनमोलजीत सिंह ने कहा कि शाम को ही सर ने बता दिया था कि टेस्ट मैच देखने जाना है तो सुबह से ही सब तैयार थे. शुभमन भैया 114 पर नाबाद थे तो उन्हें खेलते देखना अच्छा लगा.
ADVERTISEMENT