'इतिहास दोबारा लिख रहे हो', विराट कोहली ने शुभमन गिल को बताया 'स्‍टार बॉय', डबल सेंचुरी के बाद सेंचुरी ठोकने पर कप्‍तान के लिए लिखा स्‍पेशल मैसेज

India vs England series 2025: विराट कोहली ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट में शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जमकर तारीफ की. कोहली ने उन्‍हें स्‍टार बॉय बताया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल में एजबेस्‍टन टेस्‍ट में दोहरे शतक के बाद शतक लगाया.

एक टेस्‍ट मैच में गिल ने 430 रन बनाए.

विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ की.

England vs India series 2025: क्रिकेट के 150 साल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और 150 से ज़्यादा रन नहीं बनाए हैं, मगर शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्‍ट में ऐसा करके दिखा दिया. वह‍ ऑस्ट्रेलिया के दिग्‍गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर से भी आगे निकल गए हैं, जिन्होंने दो बार 150 रन बनाए थे. किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने एक ही टेस्ट में 430 रन नहीं बनाए थे. गिल ने 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट में सुनील गावस्कर के 344 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

IND vs ENG: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ाए कदम, 608 रन का टारगेट देकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त

 

एजबेस्‍टन टेस्‍ट में गिल के बल्ले से इतिहास और किस्‍से फिर से लिखे जा रहे है. वह एक टेस्‍ट मैच में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. गिल के इस प्रदर्शन को देखकर भारत के दिग्‍गज खिलाड़ी विराट कोहली ने उन्‍हें स्‍टार बॉय बताया. उन्‍होंने गिल को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली. उन्‍होंने लिखा-

अच्छा खेले स्टार बॉय. इतिहास को दोबारा लिख रहे हो. यहां से आगे और ऊपर जाओ. तुम यह सब पाने के हकदार हो.

भारत ने गिल की शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट पर 427 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और इसी के साथ इंग्‍लैंड को 608 रन का टारगेट दिया. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने इंग्‍लैंड को 72 रन पर तीन झटके दे दिए हैं. मोहम्‍मद सिराज और आकाश दीप ने मिलकर तीनों विकेट लिए. बेन डकेट, जैक क्राउली और जो रूट का शिकार किया.

कोहली से आगे निकले गिल

शुभमन गिल भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान के रूप में डेब्‍यू सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्‍होंने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में ही 578 रन बना दिए. वह कोहली से आगे निकल पाए. कोहली साल 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टेस्‍ट कप्‍तान बने थे. उन्‍होंने बतौर कप्‍तान अपनी पहली सीरीज में 449 रन बनाए थे.

नीरज चोपड़ा ने जीता पहला Neeraj Chopra Classic इवेंट, 86.18 मीटर थ्रो के साथ हासिल किया पहला स्थान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share