कोहली, रोहित और अश्विन के नहीं होने से क्या आसानी से भारत को हराएगी इंग्लैंड? कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आहाज 20 जून से होना है और इससे पहले बेन स्टोक्स ने कोहली, अश्विन और रोहित के नहीं होने पर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England captain Ben Stokes during a press conference at Headingley

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज

बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया अब शुभमन गिल की कप्तानी में हेडिंग्ले के मैदान में 20 जून को पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. जिसके चलते करीब एक दशक बाद ऐसा पहली बार होगा जब टेस्ट टीम इंडिया के साथ मैदान में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों नजर नहीं आएंगे. ऐसे में गिल के सामें मैदान में उतरने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से जब कोहली, रोहित और अश्विन के नहीं होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया. 

बेन स्टोक्स ने क्या कहा ?

इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जहां टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब इन तीनों सीनियर खिलाड़ियों के बिना वाली टीम इंडिया को लेकर स्टोक्स ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाओं का भंडार बहुत बड़ा है. वो तीन बड़े नाम नहीं हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए अद्भुत काम किए हैं. लेकिन हमारे लिए ये फिर भी आसान नहीं होगा.

वहीं शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा, 

मैं उन दोनों से आईपीएल में मिला था और उन्होंने इंग्लैंड में अपने खेलने के अनुभव साझा किये थे. उस समय का भी अनुभव बताया जब इंग्लैंड की टीम हमारे घर भारत में खेलने आई थी. वो टेस्ट सीरीज मेरे अभी तक के करियर की सबसे बेस्ट सीरीज रही. जिसमें हमारे कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे फिर भी हमने 4-1 से जीत दर्ज की  थी. अब अगर हम इंग्लैंड में उनके सामने यही रिजल्ट दोहराते हैं तो उससे बेस्ट कुछ नहीं होगा.


साई सुदर्शन कर सकते हैं डेब्यू 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली के जाने से उनकी जगह टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर शुभमन गिल खेलते नजर आएंगे. जबकि रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बना गया. अब ओपनिंग में रोहित की जगह भारत के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल खेलते नजर आ सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाना है. वहीं रोहित की जगह टीम इंडिया में साई सुदर्शन और कोहली के जगह करुण नायर को शामिल किया जा सकता है. अब देखना होगा कि गिल किसे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share