भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट नतीजे के करीब है और दोनों टीमों के पास जीत का मौका है. टीम इंडिया को 193 रन का लक्ष्य मिला और उसने चार विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए. उसके पास अभी छह विकेट है और 135 रन की दरकार है. लेकिन भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का कहना है कि भारत निश्चित रूप से आखिरी दिन लॉर्ड्स टेस्ट जीत जाएगा. उन्होंने स्काई क्रिकेट से बात करते हुए बताया कि लंच के बाद विजयी रन जाएगा.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर और आकाश दीप के विकेट गंवा दिए. लेकिन केएल राहुल डटे हुए हैं और वे बढ़िया रंग में दिख रहे हैं. उन्होंने 47 गेंद खेलते हुए 33 रन बना लिए. आखिरी दिन रनचेज में उनसे काफी उम्मीद रहेंगी. उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था. सुंदर ने चौथे दिन के खेल के बाद स्काई क्रिकेट से जीत के बारे में पूछे जाने पर कहा, निश्चित रूप से भारत कल जीत रहा है. लंच के ठीक बाद ऐसा हो जाएगा. जिस स्थिति में हम हैं हम इससे कोई दिक्कत नहीं. शायद एक विकेट कम गिरता तो बेहतर होता.
सुंदर बोले- इंग्लिश पिचों से मिल रही मदद
सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में कमाल की बॉलिंग की और चार विकेट लिए. उन्होंने जो रूट, जैमी स्मिथ, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर को बोल्ड किया. उन्होंने गेंदबाजी को लेकर कहा कि वे सभी बड़े विकेट्स थे. अभी तक इंग्लैंड की पिचेज उनके लिए अच्छी रही हैं. इस तरह की ड्रिफ्ट उन्हें भारतीय पिचों पर नहीं मिलती है. लाइन को समझने में समय लगा लेकिन प्रैक्टिस के साथ ऐसा आ जाता है.
स्टोक्स के विकेट पर क्या बोले सुंदर
सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स को एक कमाल की गेंद पर बोल्ड किया. इस विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ से जसप्रीत बुमराह बॉलिंग कर रहे थे और इससे काफी मदद मिली. स्टोक्स ने स्लॉग शॉट लगाना चाहा और इससे फायदा हुआ. इस पिच पर स्वीप, स्लॉग स्वीप खेलना मुश्किल होगी. इसलिए कोशिश कर रहा था कि गेंद को स्टंप्स की लाइन में ही रखूं.
ADVERTISEMENT