लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने क्यों छोड़ दिया बैजबॉल? टीम के उप- कप्तान ने बता दी सच्चाई

ओली पोप ने कहा कि, इस तरह की पिच पर आप आक्रामक शॉट्स नहीं खेल सकते. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि पिच की कंडीशन काफी अलग है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान ओली पोप

Story Highlights:

ओली पोप ने बैजबॉल को लेकर बड़ा बयान दिया है

ओली पोप ने कहा कि इस तरह की पिच पर बैजबॉल मुश्किल है

इंग्लैंड के उप कप्तान ओली पोप ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन की पिच को मुश्किल बताते हुए कहा कि इस पर आक्रामक बल्लेबाजी संभव नहीं थी. इस वजह से इंग्लैंड ने अपनी तेजतर्रार ‘बैजबॉल’ रणनीति छोड़कर सतर्क बल्लेबाजी का रास्ता चुना. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए. यह प्रदर्शन उनके आम रन स्पीड से काफी अलग था, जिसमें धैर्य और कंट्रोल की जरूरत पड़ी. 

IND vs ENG: 'यह बहुत गंभीर...', बेन स्‍टोक्‍स की चोट पर इंग्‍लैंड के उपकप्‍तान ओली पोप ने दी लेटेस्‍ट अपडेट

इस पिच पर आक्रामक शॉट्स नहीं खेले जा सकते थे: पोप

पोप ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह ऐसी पिच नहीं थी जहां आप शुरू से ही आक्रामक शॉट खेल सकें. भारतीय गेंदबाजों ने अपनी लेंथ को बरकरार रखा और रन बनाना मुश्किल किया.” भारत की ओर से बुमराह ने 1 विकेट, नीतीश कुमार रेड्डी (2/46) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने भी रन गति को कंट्रोल करने में अहम योगदान दिया. 

पोप, जिन्होंने 104 गेंदों में 44 रन की सधी हुई पारी खेली और रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए उन्होंने कहा कि, “यह हमारा नॉर्मल तरीका नहीं था, लेकिन 251/4 एक अच्छा स्कोर है. हम और रन चाहते थे, लेकिन पिच की कंडीशन और भारतीय गेंदबाजी को देखते हुए यह ठीक है.”

उन्होंने आगे कहा कि पहले दिन का खेल परिस्थितियों का सम्मान करने और टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने का था. “हमें परिस्थितियों के अनुसार खेलना पड़ा. कई बार ऐसी पिच पर आक्रामक शॉट खेलकर गेंदबाजों पर दबाव बनाना पड़ता है, ताकि वे अपनी रणनीति बदलें.” पोप ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा कि उनका ध्यान पारी को संभालकर खेलने पर था. “हम एक टीम के रूप में बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. हमें हर स्थिति में खुद को ढालना होगा.”

इंग्लैंड की बैटिंग की बात करें तो जो रूट और बेन स्टोक्स फिलहाल क्रीज पर हैं. रूट ने 99 रन बना लिए हैं और उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए 1 रन की और जरूरत है. वहीं बेन स्टोक्स ने 39 रन ठोके. इससे पहले बेन डकेट ने 23, ओली पोप ने 44 और जैक क्रॉली ने 18 रन बनाए. वहीं ब्रूक सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.

 

नितीश कुमार रेड्डी ने पहले ओवर में दो विकेट लेने के बाद क्‍यों की पैट कमिंस की तारीफ, अंग्रेजो के खिलाफ क्‍या था प्‍लान?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share