भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया की ओर से इस मैच में कुछ बदलाव हो सकते हैं क्योंकि पिछले मुकाबले में खराब फील्डिंग और खराब बॉलिंग के चलते भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में इन कमियों को दूर करने के लिए खिलाड़ी अलग अलग तरीके से अभ्यास कर रहे हैं. इसी बीच ट्रेनिंग सेशन में कुछ ऐसा देखा गया जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह बाहर, कुलदीप यादव अंदर, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11
दो रंगों वाली बॉल से किया अभ्यास
भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने बताया कि गेंदबाजों को बेहतर बनाने और टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी स्किल्स को और तेज करने के लिए खास अभ्यास किया जा रहा है. इस दौरान हम दो रंगों वाली गेंद का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें एक तरफ लाल और एक तरफ सफेद है. पिछले दो हफ्तों से हम ऐसा ही कर रहे हैं. यह कोई नई बात नहीं है. सभी गेंद निर्माता ऐसी गेंदें बनाते हैं. हम गेंदबाजों को डिटॉक्स करने की बात करते हैं, यानी उनकी बुनियादी चीजों को ठीक करना. यह सबसे आसान तरीका है. खिलाड़ी लंबे आईपीएल सीजन से आए हैं, जहां कुछ गलत आदतें लग जाती हैं."
उन्होंने आगे कहा कि, "हम नहीं चाहते कि ये आदतें टेस्ट क्रिकेट में आएं. इसलिए मोर्ने मॉर्कल और गेंदबाज इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि स्किल्स सही रहें. हम पिछले दो हफ्तों से ऐसा कर रहे हैं."
बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट?
जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता के बारे में बात करते हुए डसकाटे ने कहा कि अगले 24 घंटों में फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, "वह इस मैच के लिए उपलब्ध हैं. हम शुरू से जानते हैं कि वह पांच में से तीन टेस्ट ही खेलेंगे. पिछले टेस्ट के बाद उन्हें आठ दिन का आराम मिला है. लेकिन मौसम, पिच की स्थिति और बाकी चार मैचों के लिए उनके वर्कलोड को देखते हुए हमने अभी फैसला नहीं किया है. हम यह भी देख रहे हैं कि बाकी गेंदबाजों का वर्कलोड कैसा है."
उन्होंने आगे कहा कि, "अगर हमें लगता है कि इस टेस्ट में उन्हें खिलाने से फायदा होगा, तो हम आखिरी समय में फैसला लेंगे. हम मौसम, पिच के खेलने के तरीके और यह भी देख रहे हैं कि क्या उन्हें लॉर्ड्स, मैनचेस्टर या ओवल के लिए बचाना बेहतर होगा. ये सारे पहलू ध्यान में रखे जा रहे हैं."
ADVERTISEMENT