भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को साफ कर दिया कि आखिर नंबर आठ पर ऑलराउंडर को चुनने का फैसला क्यों किया, बजाय एक विशेषज्ञ गेंदबाज के. भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव पूरी सीरीज में बाहर रहे, क्योंकि टीम ने एक ऑलराउंडर को प्राथमिकता दी. पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर नंबर आठ पर खेले. उन्होंने 11 ओवर गेंदबाजी की और ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली पारी में 41 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
'बेन स्टोक्स जोफ्रा आर्चर के अच्छे बेस्ट फ्रेंड नहीं हैं', ओवल टेस्ट से पहले नासिर हुसैन का बड़ा बयान
क्यों बाहर हैं कुलदीप यादव?
कोटक ने गुरुवार से शुरू होने वाले ओवल के आखिरी टेस्ट से पहले कहा कि यह रणनीति शायद जारी रहेगी. उन्होंने कहा, “मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलन जरूरी है. जैसे 20 विकेट लेना जरूरी है, वैसे ही 550-600 रन बनाना भी जरूरी है. एजबेस्टन में हमने ऐसा स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी. अगर हम गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दें और बल्लेबाजी कमजोर हो तो यह पिच की स्थिति पर निर्भर करता है. अगर कप्तान, कोच और टीम प्रबंधन को लगता है कि एक अतिरिक्त गेंदबाज फायदेमंद है, तो वे ऐसा करेंगे.”
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन ऑलराउंडरों के साथ, कोटक ने कहा कि शार्दुल जैसे छठे गेंदबाजी विकल्प को कम ओवर मिल सकते हैं. उन्होंने कहा, “पांच गेंदबाजों के साथ सभी गेंदबाजी करते हैं. छह गेंदबाज हों, तो कुछ को कम ओवर मिलते हैं. अगर छठा गेंदबाज ऑलराउंडर है, तो वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देता है. अगर वह सिर्फ गेंदबाज है और कम गेंदबाजी करता है, तो बाद में लग सकता है कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज बेहतर होता. मैच के बाद विश्लेषण आसान है, लेकिन पहले टीम का संतुलन देखना होता है.”
कोटक को टॉप तीन बल्लेबाजों, खासकर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन से बड़ी पारियों की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “पहले तीन मैचों में करुण ने अच्छा खेला. साई ने पहले मैच में 30 रन बनाए. पिछले मैच में टॉप तीन में छह 50+ और एक 100+ रन की साझेदारी थी. हम चाहते हैं कि टॉप तीन या पांच में दो बड़ी साझेदारियां हों, ताकि 400-450 रन बन सकें. उम्मीद है, इस मैच में टॉप तीन से बड़ी पारियां देखने को मिलेंगी.”
गौतम गंभीर के साथ पिच को लेकर बहस के बाद ओवल के क्यूरेटर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा काम खुश...
ADVERTISEMENT