England vs India series 2025: लंदन के लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन अंपायर को अचानक खेल को रोकना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की पारी के 81वें ओवर के दौरान अंपायर को अचानक खेल को रोकना पड़ गया. दरअसल खेल को रोकने की वजह आसमान से अचानक हुआ अटैक था और यह अटैक चीटिंयों के झुंड ने किया था. मैच के दौरान उड़ती हुई चींटियों का एक झुंड खेल के मैदान में घुस आया था, जिसके बाद अंपायरों ने इधर-उधर देखा और खेल रोकने का आदेश दिया.
ADVERTISEMENT
लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने क्यों छोड़ दिया बैजबॉल? टीम के उप- कप्तान ने बता दी सच्चाई
हालांकि खेल कुछ मिनट के लिए रुका और फिर जल्द शुरू हो गया. उड़ती हुई चींटियों में से एक ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी परेशान कर दिया. ओवर की पांचवीं गेंद का जब वह सामना करने के लिए खड़े हुए थे, तभी चींटी शायद हेलमेट की ग्रिल से अंदर घुसते हुए स्टोक्स के कानों से टकराई, जिसके बाद स्टोक्स ने तेजी से सिर हिलाया. इसके बाद दिन के खेल में दो ओवर और फेंके गए. अंपायरों ने 83 ओवर पूरे होने के बाद स्टंप्स की घोषणा कर दी.
पहले दिन का खेल
पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 251 रन बनाए. बेन स्टोक्स और जो रूट नाबाद लौटे. रूट अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं. यह भारत के खिलाफ उनका 11वां शतक भी होगा. दूसरे दिन स्टोक्स और रूट इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाएंगे.
भारत के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने नई गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, जिससे इंग्लैंड को मैच की शुरुआत में ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाद में, ओली पोप और रूट के बीच शतकीय साझेदारी ने टीम को संभाला, लेकिन पोप रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए. हैरी ब्रूक भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और जसप्रीत बुमराह की एक शानदार गेंद का शिकार हो गए.
IND vs ENG: 'यह बहुत गंभीर...', बेन स्टोक्स की चोट पर इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने दी लेटेस्ट अपडेट
ADVERTISEMENT










