भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को यशस्वी जायसवाल ने धांसू कैच लिया. शनिवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली के समय बर्बाद करने की हरकत से भारतीय टीम गुस्से में थी, लेकिन जायसवाल ने रविवार को शानदार कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया. इसके बाद पूरी टीम जश्न मनाने लगी.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया-वेस्ट इंडीज ने लिए चौंकाने वाले फैसले, एक ने 12 और दूसरी टीम ने 11 साल बाद दिग्गज क्रिकेटर को किया ड्रॉप, जानिए क्यों
सुबह के सेशन में ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने क्रॉली को आउट किया. क्रॉली ने रेड्डी की बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई गली में गई, जहां 23 साल के जायसवाल ने तेजी से कैच लपका. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. नीतीश रेड्डी ने क्रॉली को जोरदार तरीके से विदाई दी, जो 22 रन बनाकर आउट हो गए. जायसवाल इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से तो रन बना रहे हैं, लेकिन पहले टेस्ट से उनकी फील्डिंग की आलोचना हो रही थी. इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच लेकर सबको प्रभावित किया.
तीसरे दिन का विवाद
तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करके भारतीय टीम को परेशान किया. आखिरी ओवर में क्रॉली ने बल्लेबाजी शुरू करने में देरी की, बार-बार अपने ग्लव्स ठीक किए और क्रीज से पीछे हटे. भारतीय कप्तान, जो स्लिप में खड़े थे उन्होंने क्रॉली से नाराजगी में कुछ कड़े शब्द कहे. यह हरकत शायद इसलिए थी ताकि कम रोशनी में भारत को एक और ओवर फेंकने का मौका न मिले. अंपायरों ने बीच-बचाव किया, लेकिन इस घटना ने दोनों टीमों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया.
मैच का हाल
भारत की पहली पारी 387 रन पर खत्म हुई. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहला ओवर खेला और 2 रन बनाए, जिससे दोनों टीमों का पहली पारी का स्कोर बराबर हो गया.
ADVERTISEMENT