IND vs IRE, 2nd T20I : भारत की पहले बैटिंग, रिंकू सिंह पर निगाहें, जानें दोनों टीमों की 'Playing XI'

भारत (India vs Ireland) के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और आयरलैंड (India vs Ireland, 2nd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें मैदान में आ चुकी हैं. इसी बीच आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. इन दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में पिछले मैच की टीम से कोई बदलाव नहीं किया है. जिससे रिंकू सिंह को अब फैंस बल्लेबाजी करते देखना चाहेंगे. जो डेब्यू मैच में बारिश के चलते बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. 

 

भारत का पलड़ा भारी 

 

पहले मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 6.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे. इसके बाद भयंकर बारिश आई और मैच धुल गया था. जिसमें टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो रन से मैच को अपने नाम कर डाला था. इस तरह टी20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक भारत और आयरलैंड के बीच कुल 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि आयरलैंड की टीम को अभी तक भारत के खिलाफ पहली टी20 जीत का इंतजार है.

 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई.

 

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन :- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बलबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल, बेन व्हाइट.

 

ये भी पढ़ें :- 

India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला

World Cup 2023 Schedule पर नया बवाल, हैदराबाद ने लगातार दो मैचों की मेजबानी पर जताई आपत्ति, पाकिस्तान-श्रीलंका फंसे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share