IND vs IRE Weather Update: जसप्रीत बुमराह की वापसी में बाधा डालेगी बारिश! भारत-आयरलैंड टी20 से पहले यलो अलर्ट जारी

India vs Ireland 1st T20I Rain Forecast: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब (Malahide Cricket Club) में है और इस पर बारिश का साया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

India vs Ireland 1st T20I Rain Forecast: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब (Malahide Cricket Club) में है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में टीम इंडिया 19 अगस्त को मेजबान के सामने पहला मैच खेलेगी. इस मैच पर बारिश के घने काले बादल मंडरा रहे हैं. आयरलैंड के मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि रह-रहकर बारिश हो सकती है. ऐसे में भारत आयरलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले के बारिश से धुलने की आशंका है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होना है. इससे बुमराह करीब एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उनके साथ युवा टीम आयरलैंड दौरे पर गई है.

 

मौसम विभाग के अनुसार, डबलिन में 18 अगस्त को शाम चार बजे से छितराई हुई बारिश का अनुमान है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. एक्यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक मैच के दौरान बारिश होने की 67 फीसदी संभावना है. इससे समझा जा सकता है कि मैच के दौरान बारिश का दखल रहेगा और बार-बार इसके आने से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है. इसके अलावा मैच लंबा भी खिंच सकता है. मैच के दौरान 15 डिग्री के करीब तापमान रहने का अनुमान है. इस दौरान ह्यूमिडिटी 93 फीसदी और हवा के चलने की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी.

 

तीसरी बार भारत का आयरलैंड दौरा

 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) तीसरी बार आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने के लिए गई है. इसके तहत वह यहां पर तीन मैच खेलेगा जो 18, 20 और 23 अगस्त को होंगे. तीनों मैच डबलिन में ही खेले जाएंगे. बुमराह इस सीरीज के जरिए चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हें पिछले साल पीठ में चोट लगी थी. इसके बाद वे एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे. उन्हें फिर सर्जरी का सहारा लेना पड़ा था. अब वे आयरलैंड दौरे पर भारत के कप्तान हैं. इसके जरिए वे पूरी फिटनेस साबित करेंगे और वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने का दावा पेश करेंगे.

 

भारत-आयरलैंड का टी20 में क्या है हेड टू हेड

 

भारत और आयरलैंड के बीच अभी तक कुल पांच टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी को टीम इंडिया ने जीता है. पहली बार 2009 टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देश टकराए. फिर 2018 और 2022 में दो-दो मैच की द्विपक्षीय सीरीज हुई. अब पहली बार दोनों देश तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. इसके पहले दो मुकाबलों की सभी टिकटें बिक चुकी हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK : 23 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह पर साधा निशाना, कहा - जब शाहीन अफरीदी जैसे...
World Cup 2023 की रेस से क्या बाहर हो गया ये भारतीय तेज गेंदबाज? पुजारा की टीम से खेलने जाएगा इंग्लैंड
India vs Ireland : भारत और आयरलैंड के बीच कब, कहां और कैसे देखें Live मैच, इस प्लेटफॉर्म पर होगी Online Streaming

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share