Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने चोट से बचने को किए दो बड़े बदलाव, जानिए किस तरह अलग हुई गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से 11 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापस आए.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से 11 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापस आए. भारत आयरलैंड के बीच पहले टी20 के दौरान उनकी गेंदबाजी में बदलाव दिखाई दिया. उनका रन अप अब बढ़ गया है और फॉलो थ्रू यानी गेंद फेंकने के बाद की हरकत भी बढ़ गई है. जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझते रहे और इससे बचने के लिए उन्होंने यह तब्दीली की हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में चार ओवर फेंके और 24 रन देकर दो शिकार किए. उन्होंने दोनों विकेट पहले ही ओवर में लिए. पहले की तरह ही बुमराह ने दो ओवर पावरप्ले में डाले फिर वे स्लॉग ओवर्स में बॉलिंग के लिए आए.

 

बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी 10 महीने और 23 दिन तक नहीं पहने पाए. वे आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2022 में टी20 मैच ही खेले थे. पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते उन्हें सर्जरी का सहारा लेना पड़ा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के एक कोच के हवाले से लिखा है कि बुमराह ने बॉलिंग को लेकर बदलाव किए हैं. कोच ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘उनके स्ट्रेस फ्रैक्चर से पहले अगर आप बुमराह के गेंदबाजी वीडियो को करीब से देखेंगे, तो वह पहले छह से सात कदम तेजी से चलते थे और फिर अपने सातवें कदम पर गेंदबाजी क्रीज के पास पहुंच कर गेंद फेंकते थे. आयरलैंड के खिलाफ यह देखा गया कि उन्होंने अपने रन-अप को दो-तीन कदम बढ़ दिया. रन-अप के साथ उन्होंने अपने फॉलो-थ्रू  को भी बढ़ाया है. उन्होंने गेंदबाजी एक्शन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है लेकिन खुद को लंबे समय तक चोट से बचाने के लिए मामूली सुधार किया है.’

 

बुमराह ने क्यों किए बॉलिंग में बदलाव

 

बुमराह को अपनी रन-अप क्यों बढ़ानी पड़ी, यह पूछे जाने पर कोच ने कहा, ‘गति बढ़ाने के लिए गेंदबाजों को इसकी जरूरत होती है. बुमराह पहले लड़ाकू विमान की तरह थे. छोटे रनअप से भी अपनी गति हासिल कर लेते थे. इससे हालांकि उनके कंधे और पीठ पर बहुत जोर पड़ता था. उन्हें अपने रनअप से कोई गति नहीं मिलती थी ऐसे में उनका चोटिल होना लाजमी था. चोट से उबरने के बाद मुझे लगता है कि उसने अपने रन-अप को दो-तीन कदम अधिक किया है. उसने अपने फॉलो-थ्रू को भी बढ़ाया है जिससे पीठ पर ज्यादा जोर ना पड़े. मुझे लगता है कि भविष्य में यह उन्हें चोटिल होने से बचाएगा.’

 

बुमराह इससे पहले 2019 में भी पीठ की चोट का सामना कर चुके हैं. तब भी उन्हें वापसी में समय लगा था. अब भारतीय टीम को उनसे एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में उम्मीदें होंगी. यह तेज गेंदबाज साल 2022 में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया था. अब वे चाहेंगे कि इस बार भरपाई की जा सके.
 

ये भी पढ़ें

Jasprit Bumrah ने वापसी करते हुए कैसे पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट, रवि बिश्नोई ने खोला राज, कहा- चौका पड़ने के बाद...
India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने लसित मलिंगा को बनाया तेज गेंदबाजी कोच, इस दिग्गज को 9 साल बाद हटाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share