Jasprit Bumrah : आयरलैंड में नेट्स पर जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाज को किया बेहाल, फेंकी घातक यॉर्कर, देखें Video

आयरलैंड में नेट्स पर जसप्रीत बुमराह (Jasprti Bumrah) ने फेंकी घातक यॉर्कर, पुराने अंदाज में आए नजर.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया (Team India Tour Of Ireland) अब आयरलैंड पहुंच चुकी है. जहां पर 18 अगस्त से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इससे पहले भारत के लिए पिछले साल से चोटिल चलने वाले जसप्रीत बुमराह अब फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बुमराह ने आयरलैंड में नेट्स पर घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर जारी किया है.

 

बुमराह की घातक यॉर्कर 

 

जसप्रीत बुमराह की वापसी आयरलैंड दौरे के लिए बतौर कप्तान हुई है. बुमराह को दो गेंदों का बीसीसीआई ने वीडियो जारी किया है. इसमें पहली गेंद जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त बाउंसर के रूप में फेंकी. जबकि अगली गेंद पर भारत के ही एक बल्लेबाज को बेहाल कर दिया. बुमराह की घातक यॉर्कर का बल्लेबाज जवाब नहीं दे सका और क्रीज पर गिरते-गिरते बचा. इस वीडियो के साथ बीसीसीआई ने लिखा कि बुमराह के इन्हीं पालो का हम काफी समय से इंतजार कर रहे थे. 

 

 

पिछले साल से चोटिल चल रहे थे बुमराह 


बुमराह की बात करें तो पिछले साल सितंबर माह में उनकी पीठ में समया उत्पन्न हुई थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने वापसी तो कि लेकिन उनकी चोट फिर से उबर आई थी. जिससे बुमराह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गए थे. बुमराह अपना इलाज कराने न्यूजीलैंड गए थे. जहां से वापसी करने के बाद पिछले काफी समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वह रिहैब कर रहे थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जब उन्हें फिट घोषित किया तो बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान चुना गया. अब बुमराह भारत को अपनी कप्तानी में ना सिर्फ टी20 सीरीज जिताना चाहेंगे. बल्कि आयरलैंड दौरे के बाद एशिया कप 2023 में भी खेलना चाहेंगे. 
 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 से पहले बेन स्टोक्स की इंग्लैंड ODI टीम में संन्यास के बाद वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली एंट्री

Indian Team Asia Cup: टीम इंडिया के ऐलान में इस वजह से हो रही है देरी, यहां फंसा है पेंच, इस तारीख को होगी घोषणा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share