Jasprit Bumrah ने वापसी करते हुए कैसे पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट, रवि बिश्नोई ने खोला राज, कहा- चौका पड़ने के बाद...

Jasprit Bumrah International Cricket Comeback: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आयरलैंड दौरे (India Tour Of Ireland) से करीब एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

Jasprit Bumrah International Cricket Comeback: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आयरलैंड दौरे (India Tour Of Ireland) से करीब एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने कहा कि पहली गेंद पर चौका लगने के बाद जसप्रीत बुमराह ने लय हासिल की और विकेट चटकाए. उन्होंने एंड्रयू बालबर्नी और लॉरकान टकर के विकेट लिए. बुमराह ने वापसी वाले मैच में 24 रन देकर दो विकेट लिए और चार ओवर के अपने स्पेल में 16 गेंदों पर रन नहीं दिए. भारत ने पहला टी20 मुकाबला डकवर्थ लुईस सिस्टम के जरिए दो रन से अपने नाम किया.

 

रवि बिश्नोई ने मैच के बाद बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह लगभग 11 महीने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. उनकी पहली गेंद पांवों पर पड़ी लेकिन उसके बाद उनकी अगली पांच गेंद शानदार थी. हर कोई बुमराह के इस रूप को देखने के लिए इंतजार कर रहा था और उनको वापस लय में लौटते देखकर अच्छा लगा. वह जिस तरह के गेंदबाज हैं, क्रिकेट जगत में हर कोई उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता है. हर कोई बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहा था और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर मजा आया.’

 

 

मैच में 23 रन देकर दो विकेट लेने वाले बिश्नोई ने कहा, ‘हम थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे जो बारिश के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया. कुल मिलाकर हमने अच्छी क्रिकेट खेली. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमारे सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने टॉस जीता जिसका हमें फायदा मिला. अगर वे टॉस जीतते तो उनको फायदा मिलता. इस तरह की परिस्थितियों में टॉस अहम भूमिका निभाता है.’

 

बिश्नोई ने अपनी बॉलिंग के बारे में क्या कहा


आयरलैंड के बल्लेबाजों ने बिश्नोई के सामने रक्षात्मक रवैया अपनाया. इस लेग स्पिनर ने इस बारे में कहा, ‘यह निश्चित तौर पर उनकी रणनीति का हिस्सा रहा होगा लेकिन मैं आक्रामक होकर गेंदबाजी कर रहा था और अधिक से अधिक विकेट लेने की कोशिश कर रहा था.’ बिश्नोई हाल ही में समाप्त हुए वेस्ट इंडीज दौरे में भारतीय टी20 टीम के सदस्य थे लेकिन उन्हें केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला. उन्होंने कहा, ‘इन मैचों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मैं पांच मैचों की सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज में था. मैं केवल एक मैच खेल पाया लेकिन मुझे जब भी मौका मिलेगा, मैं उसके लिए तैयार रहूंगा और अपना शत प्रतिशत योगदान दूंगा. मैं इस मौके के लिए तैयार था.’

 

भारत ने आयरलैंड को कैसे हराया


भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से दो रन से जीत दर्ज की. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 139 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने जब 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बनाए थे तब बारिश के कारण आगे खेल नहीं हो पाया. भारत उस समय डकवर्थ लुईस पद्धति से दो रन आगे था.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज जलते कोयलों पर चल रहा, Video वायरल, जानिए क्यों कर रहा ऐसा
टीम इंडिया के लिए नंबर-4 का सिरदर्द कौन कर सकता है समाप्त, शास्त्री व गांगुली ने इस खिलाड़ी का लिया नाम
Asia Cup 2023 के उद्घाटन मैच के लिए पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, जय शाह को भेजा आमंत्रण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share