Ind vs NZ : दूसरा वनडे बारिश से हुआ रद्द तो इनडोर क्रिकेट पर छिड़ी बहस, न्यूजीलैंड के कोच ने दिया ये बयान

क्रिकेट के खेल में सबसे बड़ा काल बारिश को माना जाता है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

क्रिकेट के खेल में सबसे बड़ा काल बारिश को माना जाता है. जिसके आने से ना सिर्फ क्रिकेट का खेल प्रभावित होता है. बल्कि कभी-कभी हारने वाली टीम भी बारिश के बाद बाजी पलट देती है. इसी कड़ी में जब भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश के चलते 12.5 ओवरों के खेल के बाद रद्द कर दिया गया तो सभी इनडोर क्रिकेट की बात करने लगे. इस पर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि क्रिकेट को छत वाले स्टेडियम में खेलने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है लेकिन इस ‘आउटडोर’ खेल को जितना संभव हो सूरज की रोशनी में खेला जाना चाहिए.

 

टी20 वर्ल्ड कप में 4 मैच हुए थे रद्द 
गौरतलब है कि टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे से पहले हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी बारिश ने काफी नुकसान किया था. इस टूर्नामेंट के चार मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे. जो कि टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में रद्द होने वाले सबसे अधिक मैच बने थे. इसके अलावा तीन मैचों का नतीजा डकवर्थ-लुईस नियम से निकाला गया था.

 

इस तरह दिन प्रति दिन क्रिकेट के खेल में बढ़ते बारिश के प्रकोप को देखते हुए इनडोर क्रिकेट के बारे में 50 वर्षीय स्टीड ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में ऐसा होना बहुत मुश्किल है, हमारे पास ऐसा करने के लिए मैदान नहीं है.’’

 

न्यूजीलैंड में छह मैचों की सीमित ओवर की सीरीज में दो मैच (वेलिंगटन में पहला टी20अंतरराष्ट्रीय और रविवार का वनडे) को रद्द करना पड़ा. एक मैच का नतीजा (नेपियर टी20 अंतरराष्ट्रीय) डकवर्थ-लुईस पद्धति ने तय किया . उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर विकल्प उपलब्ध हैं तो इस पर विचार किया जाना चाहिए. मैं मानता हूं कि यह कुछ ऐसा है जिसे हर आजमाना चाहेगा . यह बाहर खेले जाने वाला खेल है और जितना संभव हो धूप में खेला जाना चाहिए.’’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share