टीम इंडिया में लंबे समय तक खेलेगा ये बल्लेबाज, जानिए शास्त्री ने किसका लिया नाम

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs New Zealand) इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs New Zealand) इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरा वनडे मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इस तरह दोनों मैचों में शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गिल की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.

 

लंबे समय तक टीम इंडिया से खेलेगा गिल 
रवि शास्त्री ने कहा, "उसे खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है. उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास है. उसके पास शानदार कौशल है और वह लंबे समय तक टीम में बना रहेगा. वह मेहनत करने से नहीं घबराता है और उसमें सफल होने की भूख बरकरार हैं. इस खेल से उसका काफी लगाव है और वह जमीन से जुड़ा हुआ है.’’

 

गौरतलब है कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजींलैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए पहले मैच में जहां 50 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे मैच में जब तक तेज बारिश आई. तब तक गिल 45 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद टिके हुए थे.

 

इस तरह गिल के प्रदर्शन पर शास्त्री के साथ शो में मौजूद भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने भी गिल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘समय के साथ गिल के स्ट्राइक रेट में सुधार हुआ है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी उसका औसत 70 के आस-पास है. आप एक ऐसे खिलाड़ी को देख रहे है जो लगातार अपने खेल में सुधार कर रहा है.’’

 

बता दें कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में जहां टी20 टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था. वहीं अब शिखर धवन की कप्तानी में पहला मैच हारने के बाद दूसरा वनडे बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. जिसके चलते भारत अभी सीरीज में 0-1 से पीछे है और सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share