IND vs NZ: भारतीय बैटिंग को बारिश ने रोका, जानिए मैच नहीं हुआ शुरू तो कौन जीतेगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला बारिश के चलते थम गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला बारिश के चलते थम गया. टीम इंडिया की पारी के नौ ओवर के बाद बारिश आ गई और दोनों टीमों को मैदान छोड़ना पड़ा. मैच रोके जाने के समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 75 रन था.  न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रन बनाए थे. मैच रोके जाने के समय कप्तान हार्दिक पंड्या 18 गेंद में 30 और दीपक हुड्डा नौ रन बनाकर नाबाद थे. भारत की तरफ से ओपनर इशान किशन ने 11 गेंद में 10, ऋषभ पंत ने पांच गेंद में 11, सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंद में 13 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हुए.

 

बारिश के चलते आगे मैच नहीं हो पाया दोनों टीमों को टाई से संतोष करना पड़ेगा. डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत नौ ओवर तक भारत का स्कोर 75 रन होना चाहिए था और टीम इंडिया ने इतने ही रन बनाए. यह मैच टाई रहा है और न्यूजीलैंड दौरे पर यह तीसरी बार हुआ जब भारत-न्यूजीलैंड का मैच टाई रहा. इससे पहले साल 2020 के दौरे पर पांच मैच की सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबले बराबरी पर छूटे थे और तब भारत ने सुपर ओवर में मैच जीता था.

 

दूसरी बार DLS पर टी20 इंटरनेशनल टाई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले के टाई रहने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में यह दूसरा टी20 मैच रहा जो डकवर्थ लुईस सिस्टम के आधार पर स्कोर बराबर रहने पर टाई हुआ. इससे पहले 2021 में जिब्राल्टर और माल्टा का मैच इसी तरह टाई हुआ था. वहीं वनडे क्रिकेट में तीन बार ऐसा हो चुका है. इसके तहत 2003 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका-श्रीलंका, 2011 में भारत-इंग्लैंड और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज का मैच टाई रहा था.

 

भारत की कमाल बॉलिंग

इससे पहले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के चार चार विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर समेट दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे (49 गेंद में 59 रन) और ग्लेन फिलिप्स (33 गेंद में 54 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी निभाई. लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने महज 30 रन के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिए. न्यूजीलैंड का स्कोर 16वें ओवर में दो विकेट पर 130 रन था लेकिन अर्शदीप (37 रन देकर चार विकेट) और सिराज (17 रन देकर चार विकेट) ने शानदार वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को दो गेंद रहते ही समेट दिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share