Ind vs NZ : बारिश से मैच रद्द होने के कारण निराश दिखे गिल, कहा - अब इनडोर क्रिकेट...

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच बारिश के चलते रद्द हो गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. बारिश के कारण जहां पहले इस मैच को 29 ओवर का किया गया लेकिन 12.5 ओवर का खेल होने के बाद फिर से तेज बारिश आई. जिसके चलते मैच को रद्द कर दिया गया. हालांकि बारिश आने से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बलेल्बाजी कर रहे थे और वह 45 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे. ऐसे में मैच रद्द होने के बाद गिल ने कहा कि बारिश से मैचों के प्रभावित होने से खीझ पैदा होती है.

 

गिल ने दूसरा वनडे रद्द किए जाने के बाद इनडोर क्रिकेट के बारे में प्रेस कांफ्रेसं में कहा,‘‘ यह फैसला (इंडोर स्टेडियम में खेलने का) बोर्ड को करना है. एक खिलाड़ी और प्रशंसक होने के नाते बारिश के कारण इतने अधिक मैचों के प्रभावित होने से परेशानी होती है. मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं क्योंकि यह बड़ा फैसला है. निश्चित तौर पर बंद छत वाले स्टेडियम अच्छा विकल्प होंगे.’’

 

बारिश से काफी परेशानी होती है 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे में बारिश के पहले व्यवधान के बाद ओवरों की संख्या को घटाकर 29 कर दिया गया था लेकिन मैच में केवल 12.5 ओवर का खेल ही हो पाया. गिल ने कहा,‘‘यह बेहद परेशान करने वाला होता है क्योंकि आपको पता नहीं होता है कितने ओवर का खेल होगा और ऐसे में आप उसके अनुसार रणनीति नहीं बना सकते.’’

 

हमेशा 400 या 450 रन नहीं बन सकते 
टीम इंडिया की वनडे बल्लेबाजी के बारे में भी बदलाव पर विचार किया जा रहा है लेकिन पंजाब के गिल का मानना है कि हर दिन 400 या 450 रन का स्कोर नहीं बन सकता. गिल ने कहा, ‘‘साल में एक या दो मैचों में ही 400 से 450 रन का स्कोर बन सकता है. अधिकतर टीम का लक्ष्य 300 रन के आसपास स्कोर करना होता है. इसके अलावा यह परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है कि आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं या लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं. लेकिन 400 से अधिक का स्कोर हर मैच में नहीं बनाया जा सकता है.’’

 

बता दें कि अगले साल 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. जिसके लिए संभावित 15 सदस्यों की टीम में जगह बनाने को लेकर जब गिल से पूछा गया तो उन्होंने अंत में कहा, "मैं अभी इतनी दूर के बारे में नहीं सोच रहा हूं और मुझे जो भी अवसर मिल रहे हैं उनका पूरा फायदा उठाना चाहता हूं. मैं टीम के लिए बड़ी पारियां खेलना चाहता हूं.’’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share