IND vs NZ: सिराज- अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी, टी20 में पहली बार दो भारतीयों ने किया ऐसा

भारत और न्यूजीलैंड (India and Newzealand) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में लग रहा था कि कीवी टीम बड़ा स्कोर बना देगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और न्यूजीलैंड (India and Newzealand) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में लग रहा था कि कीवी टीम बड़ा स्कोर बना देगी. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अंतिम वक्त में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि, पूरी टीम 19.4 ओवरों में 160 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम का पहला विकेट 9 के कुल स्कोर पर गिर गया था. लेकिन इसके बाद डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स का बल्ला जमकर बोला.

 

मार्क चैपमैन 12 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कॉनवे और फिलिप्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों बल्लेबाजों ने 16वें ओवर में ही टीम के स्कोर को 130 के करीब पहुंचा दिया था. तभी अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने अपना कमाल दिखाना शुरू किया. दोनों गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पूरी टीम को 160 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

 

 

पहली बार हुआ ऐसा
अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी में कमाल दिखा दिया. अर्शदीप ने जहां कुल 4 ओवरों में 4 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने भी अपने खाते में कुल 4 विकेट लिए. अर्शदीप ने इस दौरान जहां 37 रन दिए वहीं सिराज ने 17 रन लुटाए. इस तरह दोनों पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए जिन्होंने एक टी20 मैच में मिलकर कुल 8 विकेट चटकाए.

 

 

 

भारत के लिए टी20 में बेस्ट प्रदर्शन
दूसरे टी20 में दीपक हुड्डा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए बेस्ट टी20 प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वहीं अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज और तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह आ गए हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share