IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को दी बैटिंग, हार्दिक पंड्या ने इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में दी जगह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान में है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान में है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. कीवी टीम ने आसमान में बादलों को देखते हुए पहले बॉलिंग का चुनाव किया. टीम इंडिया इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है जबकि न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के पास है. भारत ने इस मुकाबले में जानेमाने चेहरों को ही आजमाया है. संजू सैमसन, उमरान मलिक को मौका नहीं मिला है. साथ ही शुभमन गिल का टी20 डेब्यू भी इस मैच से नहीं हो रहा है.

 

हार्दिक पंड्या ने प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और इशान किशन दोनों को रखा है. माना जा रहा है कि ये दोनों ही ओपन करते नज़र आ सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव के साथ दीपक हुड्डा और श्रेयस अय्यर को रखा गया है. वहीं बॉलिंग विभाग में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह के साथ मोहम्मद सिराज रहेंगे. युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर पर स्पिन का जिम्मा रहेगा. वहीं न्यूजीलैंड ने एडम मिल्न को शामिल किया है. टी20 वर्ल्ड कप में खेली टीम से तुलना किए जाने पर उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की जगह ली है. बाकी कोई बदलाव टीम में नहीं हुआ है.

 

 

 

 

पिच कैसी है?

बे ओवल मैदान की पिच काफी सख्त लग रही है और इस पर हल्की सी घास भी है. ऐसे में गेंद को ग्रिप मिलने और स्पिन होने में मदद मिलेगी. वहीं पिच में नमी भी है जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस लिहाज से पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.

 

 

टीमें इस प्रकार है-

भारत
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर , अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार.

 

न्यूजीलैंड
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवॉन कॉनवे, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल  टीम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्न और लॉकी फर्ग्यूसन.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share