भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला जाना था. मगर चार घंटे तक भयंकर बारिश के चलते यह मैच पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया. हालांकि इसी बीच टॉस के समय जैसे ही कप्तान शिखर धवन ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. ठीक उसी समय से संजू सैमसन को बाहर किए जाने पर सवाल उठने लगे. ऐसे में मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान धवन ने इसके पीछे का कारण भी बताया है.
ADVERTISEMENT
धवन ने संजू सैमसन को बाहर किए जाने के पीछे कारण बताते हुए कहा, "हम चाहते थे कि छठा गेंदबाज अंदर आए और इसलिए संजू सैमसन को मौक नहीं मिला और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई. चाहर को इसलिए चुना गया क्योंकि वह गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा सकते हैं. हमारे कुछ खिलाड़ी अभी आराम कर रहे हैं लेकिन अभी भी यह टीम काफी मजबूत है. यह हमारी टीम की गहराई को दर्शाता है. एक टीम के रूप में हम अपनी प्रक्रियाओं को ठीक करना चाहते हैं और अब हम क्राइस्टचर्च में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उम्मीद है कि हम वहां जीत सकते हैं."
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो अधिकतर समय बारिश होती रही या मैदान गीला रहा जिसके कारण दो बार मैच शुरू होने के बावजूद सिर्फ 12.5 ओवर का खेल हो पाया जिसमें भारत ने एक विकेट पर 89 रन बनाए. दूसरी बार मैच जब रोका गया तो दोबारा शुरू नहीं हो पाया. इस समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 42 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 45 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि सूर्य कुमार यादव 25 गेंद में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 34 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे. बारिश के कारण टॉस में लगभग 15 मिनट का विलंब हुआ लेकिन मैच समय पर शुरू हुआ. मगर नतीजा नहीं निकल सका. अब सीरीज का तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
इस तरह मैच रद्द होने के बारे में धवन ने आगे कहा, "यह हमारे कंट्रोल में नहीं है. आपको बस इंतजार करना होगा. हम खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, इसमें कोई मदद नहीं कर सकता. अब तीसरे मुकाबले का इंतजार है. मैं सतह से काफी हैरान था. मुझे लगा कि यह काफी हद तक सीम करेगा, लेकिन यह पिछले मैच जितना नहीं था. बल्लेबाजी करना अच्छा था और शुभमन को इस तरह से प्रदर्शन करते देखना काफी उत्साहजनक था."
ADVERTISEMENT