Ind Vs Nz: बारिश के कारण रद्द खेल में भी India और New Zealand के बीच हुआ अनोखा मैच

बारिश के बावजूद टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया अनोखा मैच, दोनों देशों के बोर्ड ने साझा किया वीडियो.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत 18 नवम्बर से होने वाली थी, लेकिन पहले मैच को भारी बरिश के कारण रद्द करना पड़ा. अब क्रिकेट का खेल न हो पाने के कारण दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी थोड़ी निराशा जरूर थी. लेकिन इन सबके बीच दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक ऐसा खेल खेला जिससे ज्यादातर लोग अनजान होंगे. दरअसल, बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा एक वीडियो साझा किया गया जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), संजू सैमसन (Sanju Samson) और ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) सहित दोनों टीमों के खिलाड़ियों को 'फुटवॉली' खेल का मजा लेते देखा जा सकता है. 

 

 

 


नए खेल से बहलाया मन
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन (Wellington) के स्काय स्टेडियम में खेला जाना था, मगर शुरूआत से ही इस मैच को लेकर बारिश के आसार जताए जा रहे थे. मैच-डे वाले दिन हुआ भी ऐसा ही, तेज बारिश के कारण बिना एक भी गेंद डाले मैच को रद्द करना पड़ा. लेकिन ऐसे में भी दोनों ही देशों के खिलाड़ियों ने अपने मनोरंजन का एक रास्ता खोज ही लिया. बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा एक वीडियो साझा किया गया जिसमें युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और ईश सोढ़ी सहित दोनों टीमों के खिलाड़ियों को 'फुटवॉली' खेल का मजा लेते देखा जा सकता है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी इसी मैच का वीडियो साझा किया जिसमें कप्तान केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपने साथियों के साथ खेल रहे हैं, जबकि युजी चहल और संजू सैमसन उन्हें ईश सोढ़ी के साथ देख रहे हैं. 

न्यूजीलैंड में पंड्या की परीक्षा 
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड दौरे पर इस वक्त टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है. बता दें कि भारत को इस दौरे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद अब एक दूसरे के सामने उतर रही हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस विदेशी दौरे पर टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करती है, और साथ ही साथ क्या पंड्या अपनी कप्तानी में देश को दूसरी सीरीज जीत दिला पाते हैं या फिर नहीं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share