इस बार टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली और जीत के हीरो रहे 16 गेंदों में 42 रन बनाने वाले फिन एलन (Finn Allen). मगर उस शानदार पारी से दो दिन पहले हालात यह थे मार्टिन गप्टिल के कारण टीम में उनकी जगह तक नहीं बन रही थी. मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस से लैस तेज गेंदबाजी आक्रमण को हैरान करने वाले फिन एलन ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि वह केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को अपना आदर्श मानते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के काफी बड़े प्रशंसक हैं लेकिन उन्हें बनना सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरह है.
ADVERTISEMENT
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में फिन एलन ने खुलकर अपनी बात कही. टीम इंडिया के बारे में उन्होंने बताया कि वह मैच जिताने वाले खिलाड़यों से भरी हुई है. उन्होंने बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी तारीफ की. लेकिन इस पूरी बातचीत में सबसे खास रहा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर दिया गया उनका बयान. एलन ने कहा, 'मैं जाहिर तौर पर जिस तरह से विराट कोहली आगे बढ़े हैं, उनकी प्रशंसा करता हूं. पिछले कुछ समय तक वे मुश्किल वक्त से गुजरे, लेकिन उन्होंने जिस तरह अपना खेल दिखाया और उनका चुनौतियों के बीच अड़े रहना बहुत सराहनीय है. विश्व कप में वे अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.'
टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का खेल फिन एलन का बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, 'मुझे सूर्यकुमार यादव को खेलते देखना काफी पसंद है. वह इस समय दुनिया में नंबर एक बल्लेबाज है. वह अविश्वसनीय हैं, उनके द्वारा खेले जाने वाले कुछ शॉट्स इस दुनिया से बाहर के हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी तरह मैं निश्चित रूप से बनने का प्रयास करूंगा.'
केविन पीटरसन हैं एलन के आदर्श
एलन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को अपने बचपन से देखते हुए आ रहे हैं, मगर वर्तमान में वह विराट कोहली को सबसे ज्यादा सम्मान देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी कई और बल्लेबाजों की तरह कोहली को फॉर्म में वापस देखकर रोमांचित थे. लेकिन जब फिन एलन से इस खेल में उनके आदर्श के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने केविन पीटरसन को बड़े होते हुए देखा है, उन्हें आदर्श माना है और खुद के ब्रांड का क्रिकेट खेलते हुए देखा है.' एलन भारत के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे, अंतिम मैच में उनके बल्ले से सिर्फ तीन रन ही निकले. सीरीज को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम किया.
ADVERTISEMENT