टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का दूसरा शतक लगाया और टीम इंडिया (Team India) की जीत में अहम योगदान दिया. अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 217 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदो में 111 रन बनाए. सूर्य इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर आए और शुरू से ही अपने इरादे साफ कर दिए, उन्होंने मैदान पर हर तरफ अपनी मर्जी से चौके और छक्के लगाए. इसके अलावा बारिश ने बीच में थोड़ी देर के लिए खलल डाला, लेकिन खेल फिर से शुरू होने के बाद सिर्फ सूर्यकुमार का जादू चला. इस धमाकेदार पारी के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया. जिस कड़ी में विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया.
सोशल मीडिया पर छाए सूर्य
सूर्यकुमार यादव की इस शानदार पारी के बाद अब सोशल मीडिया पर बस उन्हीं की चर्चा हो रही है. खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि सूर्यकुमार की पारी से पूरी रात चमक गई. विराट कोहली ने भी उनकी पारी को एक वीडियो गेम इनिंग बताया, वसीम जाफर ने भी मजाकिया लहजे में एक वीडियो डाल कर उनकी पारी को अभूतपूर्व करार दिया. टीम इंडिया को लंबे वक्त तक अपनी फिरकी से जीत दिलाने वाले हरभजन सिंह ने उनके लिए लिखा कि टी20 फॉर्मेट में कैसे खेलना है यह आपको सूर्यकुमार से सीखना चाहिए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह सूर्यकुमार का दूसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा था. अपनी इस पारी के बदौलत सूर्य अब भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं, उनसे पहले सिर्फ 122 रनों के साथ विराट कोहली और 118 रनों के साथ रोहित शर्मा ही हैं.
ADVERTISEMENT