IND vs NZ: सूर्या शतक फोड़ने के बाद बता रहे थे अतरंगी शॉट्स के राज, पंत ने लगा लिया गले, देखिए वीडियो

सूर्या ने शतक के बाद इस बात से पर्दा उठाया कि कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ उन्होंने अपने शतक से पहले क्या प्लानिंग की थी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया (Team India) का सूर्या न्यूजीलैंड में बादलों के बीच भी शानदार तरीके से चमका. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 49 गेंदों में सेंचुरी जड़ी. इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए. इसके बदौलत टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. पहली पारी के खत्म होने के बाद खुद सूर्या ने इस बात से पर्दा उठाया कि कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ उन्होंने अपने शतक से पहले क्या प्लानिंग की थी और पंड्या ने मैदान पर उनसे क्या कहा. 


शतक के बाद जब सूर्या से उनकी पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शतक स्पेशल है लेकिन आखिरी तक बैटिंग करना जरूरी था और हार्दिक पंड्या से बात हुई थी कि कितने स्कोर तक पहुंचना है. उन्होंने कहा, "टी20 क्रिकेट में शतक बनाना वास्तव में खास था, लेकिन मेरे लिए अंत तक बल्लेबाजी करना ज्यादा महत्वपूर्ण था, हार्दिक ने मुझे बताया हमें 190-195 के स्कोर की जरूरत थी और अब हम खुश है कि वहां पहुंचे. 16वें ओवर में पंड्या ने कहा कि हम इसे हुड्डा और वाशिंगटन के साथ आगे ले जाना चाहते थे."

 

 

पंत ने लगाया गले

सूर्या ने अपनी शतकीय पारी के दौरान हमेशा की तरह कई हैरान कर देने वाले शॉट लगाए. इस बारे में भी उनसे पूछा गया तो भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'मैं ऐसा नेट्स में भी करता रहा हूं और सभी प्रैक्टिस सेशन में भी करता हूं.' जब सूर्या अपनी बैटिंग के बाद ब्रॉडकास्टर से बात कर रहे थे तब ऋषभ पंत ने पीछे से आकर उन्हें गले लगा लिया. फिर कान में उनकी पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘अविश्वसनीय.’ उनके बाद सूर्या ने कहा, 'जब भी मैं रन बनाता हूं तब यह बहुत खुश होता है.'

 

मैच में क्या हुआ

अंतरराष्ट्रीय टी20 में सूर्यकुमार ने दूसरा शतक लगाया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा था. अपनी इस पारी के बदौलत सूर्या अब भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उनसे पहले सिर्फ 122 रनों के साथ विराट कोहली और 118 रनों के साथ रोहित शर्मा ही हैं. सूर्या के अलावा इशान किशन ने भी अपने बल्ले से 36 रन का योगदान दिया, अन्तिम ओवर में न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने हैट्रिक लेकर रनों पर थोड़ा अंकुश जरूर लगाया. साउदी ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने दो और ईश सोढ़ी ने एक विकेट प्राप्त किया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share