दो दस मैच, उसके बाद...इस खिलाड़ी को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह तो रवि शास्त्री का पुराना वीडियो हुआ वायरल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में टीम इंडिया का सफर उस वक्त खत्म हो गया जब टीम को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार मिली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में टीम इंडिया का सफर उस वक्त खत्म हो गया जब टीम को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार मिली. आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया एक साल के भीतर तीसरी बार खिताब अपने नाम करने से चूक गई. इसमें टी20 वर्ल्ड कप 2021, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 शामिल है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इसका समाधान बताया है. रवि शास्त्री ने कहा है कि, अगर टीम इंडिया ऐसा करती है तो टी20 में उसे जरूर सफलता मिलेगी. इसके अलावा कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट हार के बाद ये कह चुके हैं कि टीम इंडिया को एक फॉर्मेट में एक कप्तान वाले फॉर्मूले के साथ चलना चाहिए.

 

शास्त्री का वीडियो वायरल
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार के बाद रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम में शामिल करने के बाद दूसरे टी20 में सैमसन को नहीं खिलाया गया. ऐसे में शास्त्री के वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने कहा था कि, आपको यहां किसी और युवा खिलाड़ी को मौका देना होगा जिसमें सैमसन का नाम सबसे आगे है. उसको दो न मौका. 10 मैच दो उसको. ऐसा नहीं है कि दो मैच खिलाया और फिर निकाल दिया. दूसरे लोगों को बिठाओ लेकिन उसे 10 मैच दो. फिर देखो 10 मैच के बाद. फैसला लो कि आगे उस खिलाड़ी को खिलाना है या नहीं.

 

 

 

सैमसन को मौका दो
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी20 मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने 65 रन से इस मैच पर कब्जा कर लिया. पहला टी20 बारिश के चलते धुल जाने के बाद दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव की धांसू बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने ये मैच जीत लिया. लेकिन इस मैच में सैमसन को मौका नहीं मिला. सैमसन का 159 टी20 में 44 का औसत है. लेकिन इस युवा बल्लेबाज को लगातार नदरअंदाज किया जा रहा है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share