IND vs SA: टीम इंडिया ने बिगाड़ा एल्गर का आखिरी और स्टब्स का डेब्यू टेस्ट, एक सदी बाद क्रिकेट में दिखा हैरतअंगेज कमाल

भारत और साउथ अफ्रीका ने केप टाउन टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गंवाए. दोनों ही टीमों की एक-एक पारी पहले ही दिन पूरी हो गई. यह सब केवल 75 ओवर में हो गया.

Profile

Shakti Shekhawat

ट्रिस्टन स्टब्स (बाएं) डेब्यू टेस्ट में एक दिन में ही दो बार आउट हो गए.

ट्रिस्टन स्टब्स (बाएं) डेब्यू टेस्ट में एक दिन में ही दो बार आउट हो गए.

Highlights:

डीन एल्गर को आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार ने आउट किया.ट्रिस्टन स्टब्स डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में जसप्रीत बुमराह के शिकार बने.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे. न्यूलैंड्स के मैदान में बल्लेबाजों की शामत आई और दोनों टीमों में से कोई भी ऐसा नहीं रहा जो खुलकर खेल सका. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों की एक-एक पारी पहले ही दिन में निपट गई. विकेटों के पतझड़ के बीच एक दिलचस्प रिकॉर्ड पहले टेस्ट के पहले दिन देखने को मिला. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और ट्रिस्टन स्टब्स के नाम यह रिकॉर्ड हुआ. मजेदार बात यह भी है कि एल्गर अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं जबकि स्टब्स का यह पहला टेस्ट रहा. दोनों बल्लेबाज पहले दिन दो बार आउट हो गए. इससे एक सदी से पुराने अनचाहे रिकॉर्ड्स की बराबरी हो गई.

 

एल्गर को पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया तो दूसरी पारी मे मुकेश कुमार ने पहली स्लिप में कैच कराया. दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी ने चार और 12 रन के स्कोर बनाए. एल्गर अपने आखिरी टेस्ट में पहले ही दिन दो बार आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जैक बारेट के नाम ही था. वे 1890 में इंग्लैंड के खिलाफ दी ओवल में पहले ही दिन दो बार आउट हुए थे. उन्होंने 0 और 4 रन के स्कोर बनाए थे. वे दोनों पारियों में फ्रेड मार्टिन के शिकार बने.

 

स्टब्स का भुला देने वाला डेब्यू

 

23 साल के स्टब्स ने केप टाउन से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. लेकिन सफर की यादगार शुरुआत नहीं हो सकी. वह पहली पारी में तीन रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने. दूसरी पारी में स्टब्स एक ही रन बना सके और फिर से बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह वह अपने डेब्यू टेस्ट में पहले ही दिन दो बार आउट हो गए. 1896 के बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई डेब्यू कर रहा बल्लेबाज पहले ही दिन दो बार आउट हो गया. स्टब्स से पहले इंग्लैंड के हैरी बट के नाम ऐसा रिकॉर्ड था. वह 1 और 0 के स्कोर पर निपटे थे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA : कोहली और गिल ने केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान एकसाथ किया डांस, मजेदार Video हुआ वायरल
AUS vs PAK: आमिर जमाल ने सबके सामने बनाया लाबुशेन का मजाक, बिना गेंद लिए बॉलिंग करने भागे फिर दिखाए खाली हाथ, Video वायरल
जब कप्तान ने खुद को किया ड्रॉप, मुरलीधरन ने 51 रन देकर चटकाए 9 विकेट और साउथ अफ्रीका की पहली टेस्ट जीत, इन वजहों से खास 4 जनवरी का इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share